Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bharat Bandh Today News: अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद, बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट बंद, कैंसिल की गईं ट्रेनें

Janjwar Desk
20 Jun 2022 9:27 AM IST
Bharat Bandh Today News: अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद, बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट बंद, कैंसिल की गईं ट्रेनें
x

Bharat Bandh Today News: अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद, बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट बंद, कैंसिल की गईं ट्रेनें

Bharat Bandh Today News: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में आज युवाओं ने भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. इस दौरान उग्र प्रदर्शन की संभावना के बीच पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Bharat Bandh Today News: केंद्र सरकार (Central government) की ओर से सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का देशभर में जोरदार विरोध हो रहा है. योजन के विरोध में सोमवार यानी 20 जून को कुछ संगठनों ने भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. वहीं भारत बंद को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस की तैयारी है कि अलग-अलग घटना के अलग-अलग केस भी दर्ज होंगे. वही हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई के लिए मोबाइल, कैमरा, सीसीटीवी फुटेज जैसे डिजिटल साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए गए हैं.

वहीं ट्रेनों और सार्वजनिक संपत्तियों को पहुंचने वाले नुकसान को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी भी अलर्ट हैं. हालिया हिंसक घटनाओं के बाद RPF और GRP के सीनियर ऑफिसर्स ने हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि रेल रोकने, रेल को आग लगाने पर संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. एक तरफ विरोध प्रदर्शन जारी है तो वहीं दूसरी तरफ इस योजना को लेकर रविवार के दिन तीनों सेनाओं की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें अग्निपथ योजना के फायदों के बारे में बताया गया.

इन जिलों में आज बंद रहेगा इंटरनेट

सोमवार को कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिले में इंटरनेट पर रोक रहेगी.

आपराधिक मुक़दमे दर्ज होंगे

अधिकारियों ने बताया है कि सभी प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आपराधिक मुक़दमे दर्ज किए जाएँगे. मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील स्टेशनों का बार-बार दौरा करने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान सभी अधिकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन से भी संपर्क बनाए रखेंगे.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध