Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bharat Jodo Yatra: भारी बारिश और तूफान के बीच भाषण देते रहे राहुल गांधी, बोले- 'हमें कोई नहीं रोक सकता'

Janjwar Desk
3 Oct 2022 10:37 AM IST
Bharat Jodo Yatra: भारी बारिश और तूफान के बीच भाषण देते रहे राहुल गांधी, बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता
x

Bharat Jodo Yatra: भारी बारिश और तूफान के बीच भाषण देते रहे राहुल गांधी, बोले- 'हमें कोई नहीं रोक सकता'

Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ी यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की एंट्री हो चुकी है और यहां 511 किलोमीटर ये यात्रा तय करेगी। लेकिन इसी बीच कर्नाटक में भारी बारिश (Karnataka Rain) हो रही है।

Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ी यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की एंट्री हो चुकी है और यहां 511 किलोमीटर ये यात्रा तय करेगी। लेकिन इसी बीच कर्नाटक में भारी बारिश (Karnataka Rain) हो रही है। लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा को भारी बारिश भी नहीं रोक सकी। राहुल गांधी ने बारिश के बीच में भी रविवार को अपना भाषण जारी रखा।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट किया है। गांधी जयंती की शाम मैसूर में मूसलाधार बारिश के बावजूद राहुल गांधी ने भारी भीड़ को संबोधित किया। यह स्पष्ट करता है कि भारत जोड़ी यात्रा को भारत को नफरत के खिलाफ एकजुट करने, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ बोलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है।

उनके अलावा कई कांग्रेस नेताओं ने भी राहुल गांधी का ये वीडियो शेयर कर रहे हैं। तेज बारिश के बीच राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जोड़ी यात्रा का लक्ष्य भारत में बीजेपी और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ खड़ा होना है। ये यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेगी। किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी। इसे बारिश भी नहीं रोक पाई। यह नदी जैसी यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरी होगी। गर्मी, तूफान, बारिश या ठंड के कारण यह यात्रा रुकने वाली नहीं है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके सीएम ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वे हर चीज पर 40 फीसदी कमीशन लेते हैं। ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सरकार द्वारा कमीशन लेने की जानकारी दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इससे पहले राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए महात्मा गांधी की विरासत को 'हथियाना' आसान है, लेकिन उनके पदचिह्नों पर चलना मुश्किल है।

राहुल ने यहां एक खादी ग्रामोद्योग केंद्र का दौरा करने के बाद कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा ने पिछले आठ सालों में असमानता, विभाजन और कड़ी मेहनत से हासिल की गई आजादी का हनन किया है। महात्मा गांधी ने 1927 और 1932 में इस केंद्र का दौरा किया था।

राहुल एक प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए और खादी ग्रामोद्योग केंद्र में महिला बुनकरों से बातचीत की। बाद में वह मैसूरु के समीप बदनवालु गांव गए और उन्होंने 'श्रमदान' करने के अलावा ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने गांव के बच्चों के साथ तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) में रंग भी भरा।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध