Bhiwandi News: उत्तर यादव युवा संघ की अनूठी पहल, भिवंडी में हुई अनोखी शादी
Bhiwandi News: उत्तर यादव युवा संघ द्वारा 23 वां यादव महोत्सव के उपलक्ष्य में सामूहिक विवाह अंतर्गत बगैर दहेज व बगैर बैंड बाजा की अनोखी शादी वडालदेवी रोड पद्मानगर स्थित नारायण गुरु हाल में संपन्न किया गया जो भिवंडी शहर के साथ मुंबई महानगर व उपनगरों में चर्चा का विषय बन गया । बतादें कि पावरलूम कारखाने में काम करने वाले जौनपुर के मूल निवासी रामचंद्र यादव जो भिवंडी में पावरलूम मजदूर हैं , कारखानों में आई भयंकर मंदी व बंदी के कारण आर्थिक तंगी के शिकार थे वहीं उनकी सुपुत्री अनिता यादव के विवाह की चिंता सता रही थी जिसकी खबर उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव तक आई तो आचार्य सूरजपाल यादव ने शादी में खाने पीने व हाल का खर्च अपने जिम्मे लेते हुए ६ फरवरी रविवार २३ वां यादव महोत्सव के उपलक्ष्य में सामूहिक विवाह अंर्तगत शादी को संपन्न कराने का पुनीत कार्य किया जो चर्चा का विषय बन गया ।
शादी में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने इस कन्यादान में पांव पूजकर उपहार भेट दिये । जिसमें संघ के संस्थापक/अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव , संघ के राष्ट्रीय महासचिव विजयबहादुर यादव , राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोक यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्रनाथ यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभयराज यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झुल्लुर यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाशचंद यादव , राष्ट्रीय सचिव शशिकांत यादव , राष्ट्रीय सचिव एम बी यादव , राष्ट्रीय सचिव जयसरोज यादव , कार्यक्रम नियोजन समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव , शिक्षा समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव (सर), कल्याण जिलाध्यक्ष शंकर निरपत यादव , कल्याण जिला महासचिव हरिशंकर यादव , जितेन्द्र यादव , विवेक यादव , प्रमोद यादव , अनिल यादव , पूरनसिंह यादव , दमयंती यादव , भिवंडी महिला जिलाध्यक्षा श्रीमती सुग्गीदेवी यादव , सुनीता यादव , रामाशंकर यादव , डाक्टर एन एल यादव , चंद्रभान यादव , सुरेश यादव , रमेश यादव , रामसिंह यादव , समर बहादुर यादव , पी डी यादव , दानबहादुर यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव व भिवंडी जिला उपाध्यक्ष लल्लन यादव , भिवंडी महासचिव श्यामपाल यादव समेत भिवंडी जिला कमेटी का रहा है । इस अवसर पर नेवी में एस एस आर पद पर नवनियुक्त रोहित चंद्रेश यादव व इस विवाह के सूत्रधार आचार्य सूरजपाल यादव के साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सत्कार किया गया ।