Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Nitish Attacks Lalu : नीतीश कुमार का लालू यादव पर तंज - सबसे अच्छा होगा मुझे गोली ही मरवा दें

Janjwar Desk
27 Oct 2021 7:00 AM IST
Nitish Attacks Lalu : नीतीश कुमार का लालू यादव पर तंज - सबसे अच्छा होगा मुझे गोली ही मरवा दें
x

(चुनावी रैली में हंगामा होने के बाद नीतीश कुमार ने लालू यादव पर तंज किया है)

पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि लालू जी कह रहे हैं कि पटना आये ही हैं, नीतीश जी का विसर्जन करने के लिए। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं। व

Nitish Attacks Lalu: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिना राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) का नाम लिये कहा कि .... तो वे गोली ही मरवा दें। सबसे अच्छा यही होगा। बाकी कुछ तो वे नहीं कर सकते हैं। पर, अगर चाहें तो गोली मरवा सकते हैं।

मुख्यमंत्री मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 को उपचुनाव (Bihar By-elections) के प्रचार से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि लालू जी कह रहे हैं कि पटना आये ही हैं, नीतीश जी का विसर्जन करने के लिए। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने ये बातें कहीं।

दरअसल, नीतीश कुमार मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 को राज्य के कुशेश्वरस्थान (Kushwahar sthan) और तारापुर में हो रहे उप चुनाव में प्रचार करने गये थे। वापस लौटे तो पटना में पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा। पत्रकारों ने कहा-लालू जी कल से चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं। इसपर नीतीश कुमार बोले-जाने दीजिये। जिसको जहां जाना है जाये। दूसरा सवाल पूछा गया-लालू जी कह रहे हैं कि वे बिहार में नीतीश कुमार का विसर्जन करने आये हैं।

इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, "गोलिये मरवा दे, सबसे अच्छा यही होगा। बाकी कुछ नहीं कर सकते हैं। अगर चाहें तो गोली मरबा सकते हैं। और कुछ नहीं कर सकते हैं। समझ गये न।"

इससे पहले मंगलवार को ही तारापुर (Tarapur) में उनकी चुनावी सभा के दौरान हंगामा खड़ा हो गया था। रोजगार और नौकरी की मांग वाली तख्तियां-बैनर लेकर कुछ युवाओं ने मुख्यमंत्री की सभा में हंगामा कर दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, "उनलोगों को हल्ला करने दीजिए। 15-20 लोग हैं। मैंने कहा कि कागज दे दीजिए, जो सही कार्रवाई होगी वो करेंगे लेकिन ये हल्ला करने आए हैं।"

इसके बाद पटना लौटने पर पत्रकार उनसे सवाल पूछ रहे थे। पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद को 15 सालों का मौका मिला तो वह क्या किया? कितने लोगों को रोजगार दिया? कितना सड़क बनावाया? बिजली के लिये क्या किया? स्कूल में कितनों को पढ़वाया? वर्ष 2005 के पहले क्या स्थिति थी अनुसूचित जाति, अतिपिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक और महिलाओं की। कितने लोगों को भगाये थे यहां से।

उन्होंने कहा, "हमलोगों को काम करने का मौका मिला तो ज्यादा रोजगार के लिए काम कर रहे हैं। कोरोना के दौर में रोजगार के लिए प्रबंध किया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों का नियोजन हुआ। विभिन्न विभागों में नियुक्ति का काम जारी है। इतना ही नहीं अपना रोजगार खोलने के लिए एससी और एसटी वर्ग को पांच लाख का अनुदान और पांच लाख के लोन की व्यवस्था करायी।"

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि बाद में अतिपिछड़ा वर्ग को भी इस योजना में शामिल किया। सभी वर्ग की महिलाओं को को भी पांच लाख अनुदान और बिना ब्याज के पांच लाख का लोन दिया जा रहा है। अब बाकी समुदाय के लोगों को भी पांच लाख का अनुदान और मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर लोन की व्यवस्था की गई।

पूर्ववर्ती राजद सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में बाढ़ और सुखाड़ में लोगों को कुछ नहीं मिलता था। अब हर एक को मदद पहुंचायी जाती है। जो भी वायदा किया हमने पूरा किया। हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया। शौचालय का निर्माण किया गया।

हर पंचायत में इंटर तक की पढ़ाई का प्रबंध किया, ताकि लड़कियां की शिक्षा बेहतर हो। विपक्ष के लोग पब्लिसिटी के लिए हमपर बोलते हैं। हमको इसकी कोई चिंता और परवाह नहीं है।

Next Story

विविध