Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Rabri Devi Controversy: उद्धव ठाकरे की पत्नी को 'मराठी राबड़ी देवी' कहने पर मचा बवाल, RJD-BJP आमने सामने

Janjwar Desk
7 Jan 2022 5:12 PM GMT
Rabri Devi Controversy: उद्धव ठाकरे की पत्नी को मराठी राबड़ी देवी कहने पर मचा बवाल, RJD-BJP आमने सामने
x

राबड़ी देवी की तुलना रश्मि ठाकरे से किए जाने पर राजद भड़का

Rabri Devi Controversy: भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी जितेन गजरिया द्वारा उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की तुलना राबड़ी देवी से करने को लेकर आरजेडी और बीजेपी के बीच सियासत तेज हो गई है...

Rabri Devi Controversy: बिहार की राजनीति में राबड़ी देवी (Rabri Devi) का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की पत्नी राबड़ी देवी प्रदेश की राजनीति में बड़ा नाम है। मगर, बिहार का ये चर्चित नाम इनदिनों महाराष्ट्र में राजनीतिक कलह का कारण बन गया है। राबड़ी देवी के नाम को लेकर महारष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल मच गई है। दरअसल, बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी जितेन गजारिया (Jiten Gajaria) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की फोटो लगा एक ट्वीट किया, और उसमें कैप्शन में लिखा 'मराठी राबड़ी देवी'। इसके बाद भाजपा के जितेन गजरिया (BJP Jiten Gajaria) ने एक और ट्वीट किया और इसमें सीएम उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की फोटो लगाई गई। इसके साथ कैप्शन में लिखा कि 'अगर रश्मि सरकार चलाएगी तो मैं और उपमुख्यमंत्री करने क्या के लिए हैं?'

क्या है रश्मि ठाकरे का विवाद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) की हाल ही में सर्जरी के चलते वे काफी दिनों से प्रदेश की राजनीति में बहुत सक्रिय नहीं हैं। उद्धव ठाकरे ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी भाग नहीं लिया। जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे महाराष्ट्र की सीएम बनाई जा सकती हैं। इसी को लेकर भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी जितेन प्रभारी ने ट्वीट कर रश्मि ठाकरे को 'मराठी राबड़ी देवी' करार दिया।

राजद ने भाजपा को बताया महिला विरोधी

भाजपा नेता द्वारा रश्मि ठाकरे (Uddhav Thackrey wife Rashmi Thackrey) की तुलना राबड़ी देवी से करने को लेकर आरजेडी ने बीजेपी पर अब निशाना साधा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि 'इस तरह की बातों से बीजेपी की महिला विरोधी मानसिकता झलकती है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।' मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 'राबड़ी देवी ने बिहार का गौरव बढ़ाया है। BJP वाले अब माताओं-बहनों के अपमान पर उतर गए हैं, इन पर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार कड़ी कार्रवाई करे।'

जितेन गजरिया पर पुलिस ने की कार्रवाई

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पत्नी रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) को "मराठी राबड़ी देवी" लिखने पर बीजेपी नेता जितेन गजरिया के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी बीजेपी नेता जितेन गजारिया को पुणे साइबर पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

भाजपा ने राजद से पूछा सवाल

बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी जितेन गजरिया द्वारा रश्मि ठाकरे की तुलना राबड़ी देवी (Rabri Devi) से करने के बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला (Prem Shukla) ने कहा है कि एक ट्वीट पर बीजेपी के कार्यकर्ता पर लिया गया एक्शन दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी का आरोप है उद्धव सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर अभिव्यक्ति की आजादी छीन रही है। वहीं, राबड़ी देवी के नाम पर राजद से मिल रही आलोचना पर भाजपा (BJP) के प्रेम शुक्ला ने कहा कि 'क्या बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी गाली हैं? आप सोनिया गांधी की रोज आरती उतारते हैं, कोई कल सोनिया गांधी को कहता है तो भी गाली होनी चाहिए। यह बताता है कि आरजेडी (RJD) के लोग किस तरह से अपने बुद्धि के स्तर को गिराए हुए हैं।'

Next Story

विविध