Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bihar News : RRB NTPC को लेकर कई जिलों में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, ट्रेन सेवाएं हुई प्रभावित

Janjwar Desk
26 Jan 2022 6:13 AM GMT
Bihar News : RRB NTPC को लेकर कई जिलों में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, ट्रेन सेवाएं हुई प्रभावित
x

 RRB NTPC को लेकर कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन

Bihar News : रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (आरआरबी-एनटीपीसी) परीक्षा 2021 रिजल्ट के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है| मंगलवार को जारी छात्रों का विरोध प्रदर्शन बिहार के अन्य हिस्सों में भी फैल गया...

Bihar News : रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (आरआरबी-एनटीपीसी) परीक्षा 2021 रिजल्ट के विरोध में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है| मंगलवार को जारी छात्रों का विरोध प्रदर्शन बिहार के अन्य हिस्सों में भी फैल गया| कई जिलों में यह विरोध प्रदर्शन फैल चूका है| मंगलवार 25 जनवरी को प्रदर्शनकारियों ने कई स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना दिया था, जिससे राज्य में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है| बता दें कि बिहार के कई जिलों में मंगलवार को इस विरोध प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया| साथ ही कुछ ट्रेन को वैकल्पिक मार्गों पर चलाया गया था| पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) क्षेत्र से गुजरने वाली 25 से अधिक ट्रेनों के संचालन में छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के कारण बाधा उत्पन्न हुई जिससे यात्रियों को असुविधा हुई|

रेवले संपत्ति का नुकसान

बता दें कि छात्रों का विरोध-प्रदर्शन कई जिलों में जारी है| विरोध प्रदर्शन की ये घटनाएं पटना, नवादा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बक्सर और भोजपुर जिलों से हुईं थी| वहीं कुछ जगहों पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया, सुरक्षा लों से भिड़ गए और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीतामढ़ी में रेलवे स्टेशन पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां भी चलाई थीं|

कई ट्रेन हुई रद्द

मंगलवार 25 जनवरी को ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि प्रदर्शनकारियों के विरोध के कारण दिन के लिए पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन से चलने वाली दुर्ग-राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा| साथ ही इसके अलावा गया-जमलापुर पैसेंजर, गया-हावड़ा एक्सप्रेस और पटना-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेनें भी मंगलवार को रद्द कर दी गईं| इसके साथ ही राजेश कुमार ने बताया कि कई अन्य ट्रेनों के मार्ग भी बदलने पड़े थे|

रेल मंत्रालय ने जारी किया बयान

बता दें कि बीते सोमवार को आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा 2021 के परिणाम से नाराज छात्रों ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनस पर धरना दिया और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था| इस दौरान बढ़ते विरोध के बीच रेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान भी जारी किया| रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर उम्मीदवारों को रेलवे की नौकरी पाने से जीवन भर के लिए प्रतिबंधित करने की चेतावनी दी है|

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेल मंत्रालय के आधिकारिक नोटिस में एनटीपीसी के विरोध के संबंध में उल्लेख किया गया है कि जो उम्मीदवार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे उन्हें रेलवे में नौकरी के लिए अनुपयुक्त माना जाएगा| साथ ही कहा गया है कि इन गैरकानूनी गतिविधियों में रेलवे पटरियों पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान, रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आदि शामिल हैं| उधर, प्रदर्शनकारियों ने यह दावा किया कि 2019 में जारी आरआरबी अधिसूचना में केवल एक परीक्षा का उल्लेख किया गया था| इसके साथ ही अधिकारीयों पर प्रदर्शनकारियों ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है|

परिणाम घोषित होने के बाद से जारी है प्रदर्शन

बता दें कि 15 जनवरी को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है| रेल मंत्रालय ने उस समय एक स्पष्टीकरण जारी किया था| रेल मंत्रालय की तरफ से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया था कि अधिसूचना में दूसरे चरण की परीक्षा का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था| सीबीटी के पहले चरण की परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए एक सामान्य परीक्षा थी|

Next Story

विविध