Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bihar Sleeping Teacher : क्लास में सोते हुए शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो "मास्टर जी" ने कर दी छात्रों की धुनाई; थाने में केस दर्ज, हंगामा

Janjwar Desk
9 Jun 2022 7:50 PM IST
Bihar Sleeping Teacher : क्लास में  सोते हुए शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो मास्टर जी ने कर दी छात्रों की धुनाई; थाने में केस दर्ज, हंगामा
x

Bihar Sleeping Teacher : क्लास में सोते हुए शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो "मास्टर जी" ने कर दी छात्रों की धुनाई; थाने में केस दर्ज, हंगामा

Bihar Sleeping Teacher : शिक्षक के खिलाफ बढ़ते बवाल को देखते हुए मौके पर भारी संख्या की तादाद में पुलिस बल को बुलाना पड़ा। अंत में प्रशासन को प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ना भी पड़ा। इसके बाद आरोपित दोनों पक्षों को अपने साथ लेकर गोरियाकोठी पुलिस थाने पहुंची...

Bihar Sleeping Teacher : बिहार के सीवान में एक कोचिंग के छात्रों ने सोते हुए टीचर (Bihar Sleeping Teacher) का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इस बात की खबर शिक्षक को लगी तो उन्होंने बंद कमरे में छात्रों की जबरदस्त धुनाई कर दी। अब पीड़ित छात्रों के परिजन हंगामा कर शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इस घटना के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। मामला गोरेयाकोठी थाना के छितौली बाजार स्थित करतार कोचिंग सेंटर का है।

खबरों के मुताबिक बिहार के सीवान जिले के एक कोचिंग सेंटर 2 दिन पूर्व छात्र ने चुपके से कोचिंग सेंटर के एक शिक्षक का सोते हुए (Bihar Sleeping Teacher) वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जैसे ही शिक्षक वीडियो की जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चों को कोचिंग में बुलाकर कमरे में बंद कर जबर्दस्त धुनाई कर दी। पिटाई की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। मामला बढ़ने के बाद शिक्षक के खिलाफ भड़के लोगों ने आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।

शिक्षक (Bihar Sleeping Teacher) के खिलाफ बढ़ते बवाल को देखते हुए मौके पर भारी संख्या की तादाद में पुलिस बल को बुलाना पड़ा। अंत में प्रशासन को प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ना भी पड़ा। इसके बाद आरोपित दोनों पक्षों को अपने साथ लेकर गोरियाकोठी पुलिस थाने पहुंची।

पीड़ित छात्र ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

गोरेयाकोठी के लिलारू औरंगाबाद गांव निवासी नंद जी प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार गुप्ता ने थाने में कोचिंग संचालक कुदरत अंसारी और अफजाल अंसारी (Bihar Sleeping Teacher) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत में बताया है कि दोनों ने मुझसे कुछ पूछने के लिए कोचिंग सेंटर पर बुलाया था। जब हम कोचिंग सेंटर पर पहुंचे तो दोनों शिक्षक समेत 10 अन्य लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान 55 हजार के सोने के चेन तथा सोने के ब्रेसलेट भी छीन लिए।

Next Story