Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bihar news: लालू प्रसाद के पुत्र व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी सहित 6 पर FIR का आदेश, 5 करोड़ ले टिकट नहीं देने का आरोप

Janjwar Desk
19 Sept 2021 7:30 PM IST
Bihar news: लालू प्रसाद के पुत्र व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी सहित 6 पर FIR का आदेश, 5 करोड़ ले टिकट नहीं देने का आरोप
x

(तेजस्वी यादव सहित छह के खिलाफ FIR का आदेश कोर्ट द्वारा दिया गया है) File pic.

Bihar news: न्यायालय की ओर से कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह द्वारा दाखिल परिवाद (3136/ 21) के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के निवेदन पर यह आदेश दिया गया है..

Bihar news : बिहार में नेता प्रतिपक्ष वराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव व उनकी पुत्री राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) सहित छह राजनेताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) ने तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश कोतवाली थाने को दिया है।

न्यायालय की ओर से कांग्रेस नेता (Congress leader) व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह द्वारा दाखिल परिवाद (3136/ 21) के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के निवेदन पर यह आदेश दिया गया है।

परिवाद में आरोप में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव (Parliamentary elections) में राजद का टिकट देने के नाम पर वादी से पांच करोड़ रुपये लिये गये थे। वहीं, इस चुनाव में टिकट नहीं देने पर विधानसभा चुनाव में उन्हें गोपालपुर और उनके भाई को रुपौली सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया गया था। कोतवाली थाने में भादवि की धारा 467, 468, 471, 506, 499, 500 व 120 और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि इन दिनों तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) झारखंड के दौरे पर हैं और वहां वे राजद को मजबूती देने की कोशिश में जुटे हैं। इन सबके तेजस्वी यादव इस नई मुसिबत में घिर गए हैं। उन पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप लगा है। जिसमें उनके खिलाफ सीजेएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज किया जानेवाला है।

वहीं इस एफआईआर (FIR) में तेजस्वी के साथ मीसा भारती, दिवगंत सदानंद सिंह (Sadanand Singh) के पुत्र शुभानंद मुकेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रवक्ता राजेश राठौर के नाम शामिल होंगे। कोर्ट में दायर परिवाद में इन सभी पर चुनाव में टिकट देने के नाम पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह (Sanjiv Kumar Singh) ने पटना के सीजेएम की अदालत में पिछले दिनों एक परिवाद पत्र दायर किया था. परिवाद पत्र मे बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के अलावा बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, राजेश राठौर को भी आरोपित बनाया गया था।

दायर परिवाद में कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का टिकट देने के नाम पर मुझसे पांच करोड़ रुपये लिए गए और टिकट भी नहीं दिया गया। बाद में विधानसभा का टिकट देने का आश्वासन दिया गया, लेकिन वो टिकट भी मुझे नहीं दिया गया।

आरोप लगाया गया है कि इसके लिए वादी ने 25 जनवरी 2019 को राजद कार्यालय में तेजस्वी यादव और मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) के हाथों में पांच करोड़ रुपये दिए। टिकट नहीं मिलने पर जब वादी ने तेजस्वी यादव से संपर्क किया तो उनके द्वारा परिवादी को जान से मारने की धमकी दी गई।

Next Story

विविध