Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

भाजपा सांसद रूड़ी एंबुलेंस से ढ़ुलवा रहे थे बालू, पप्पू यादव के खुलासे से बिहार की राजनीति में मचा हंगामा

Janjwar Desk
8 May 2021 2:45 PM GMT
भाजपा सांसद रूड़ी एंबुलेंस से ढ़ुलवा रहे थे बालू, पप्पू यादव के खुलासे से बिहार की राजनीति में मचा हंगामा
x
पप्पू यादव ने एक और वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि 'एम्बुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे। इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था। लेकिन बीमारों की मदद के लिए एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था...

जनज्वार ब्यूरो। कोरोना महामारी के बीच बिहार की राजनीति में 'एंबुलेंस कांड' गहरा गया है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इसका भंडाफोड़ किया था। भंडापोड़ के बाद अब ताजा मामला ये है कि पप्पू यादव ने एक और वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक एंबुलेंस पर बालू से भरी बोरियां लादी जा रही है। उस एंबुलेंस में उपर सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखा हुआ है।

दरअसल सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर ऑफिस कैंपस में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी पाई गयी थीं। जिसके बाद से पप्पू यादव और राजीव प्रताप रूडी में बयानबाजी हो रही है। इस मामले को लेकर छपरा के अमनौर थाने में पप्पू यादव के खिलाफ राजन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र में एंबुलेंस में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है।

इस सबके बीच पप्पू यादव ने एक और वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि 'एम्बुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे। इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था। लेकिन बीमारों की मदद के लिए एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था।'

एंबुलेंस नहीं चलने की वजह राजीव प्रताप रूडी ने ड्राइवर की कमी बताया था। इसके बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव ड्राइवरों की पूरी टीम के साथ शनिवार को मीडिया के सामने आए। उन्होंने दावा किया कि उनके पास 40 ड्राइवर हैं, इन सभी का नाम लिखकर सरकार के पास भेजा जाएगा। जन अधिकार पार्टी के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि वो इन एंबुलेंस का खर्चा उठाएंगे। पप्पू यादव ने कहा कि 'घटिया राजनीति नहीं करता, सेवा और जिंदगी बचाने के लिए लड़ रहा हूं।'

गौरतलब है कि कोरोना महामारी में जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव सेवा धर्म करने के साथ-साथ सरकार की व्यवस्था की पोल भी खोल रहे हैं। कभी अस्पताल पहुंच जाते हैं तो कभी किसी जिले में औचक निरीक्षण करने चले जाते हैं। शुक्रवार को पप्पू यादव छपरा पहुंचे। यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी थी। इसको देखकर पप्पू यादव ने कहा कि अभी जिस तरह का माहौल है, ऐसे में एंबुलेंस की जरूरत है लेकिन यहां ऐसे ही रखी गई है।

एंबुलेंस खड़ी मिलने के बाद बाद उन्होंने ट्वीट किया था। पप्पू यादव ने लिखा कि 'बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी जी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एंबुलेंस बरामद! सांसद विकास निधि से खरीदा गया एंबुलेंस किसके निर्देश पर यहां छिपाकर रखा गया है, इसकी जांच हो। सारण डीएम, सिविल सर्जन यह बताएं! बीजेपी जवाब दे!'

Next Story

विविध