Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी

Janjwar Desk
12 Aug 2020 7:00 AM IST
बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी
x
चन्द्रशेखर आज़ाद ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब झूठ की राजनीति नहीं चलेगी, बिहार का आज भी करीब आधा हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है और यहां रोजगार की बड़ी समस्या है....

पटना। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यहां मंगलवार को इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि "बिहार चुनाव को देखते हुए हमारी पार्टी सभी सीटों पर मजबूत तैयारी कर रही है।"

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां पार्टी मजबूत है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पार्टी सभी सीटों पर तैयारी कर रही है।

उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब झूठ की राजनीति नहीं चलेगी। बिहार का आज भी करीब आधा हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है और यहां रोजगार की बड़ी समस्या है। यहां के अधिकांश युवक अन्य राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि यहां के स्वास्थ्य और शिक्षा की समस्या को भी लोगों ने देख लिया है।

चंद्रशेखर ने दावा करते हुए कहा, "इस चुनाव में हमारी भूमिका अहम होने वाली है। इस बार हमारी पार्टी 'डबल इंजन' वाली सरकार को बिहार में रोकने में सफल होगी।"

Next Story

विविध