Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

बिहार : मुजफ्फरपुर में खेत में मिली मरी मुर्गियां, ग्रामीणों में 'बर्ड फ्लू' की दहशत

Janjwar Desk
8 Jan 2021 7:22 PM IST
बिहार : मुजफ्फरपुर में खेत में मिली मरी मुर्गियां, ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की दहशत
x
ग्रामीणों ने बताया कि दिनभर कुत्ते, कौआ मरी मुर्गियों को नोच नोच कर खाते रहे, ग्रामीणों का कहना है कि फेकी गई मुर्गियों की संख्या 60-70 से अधिक होगी.....

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के एक गांव के खेत में बड़ी संख्या में मरी मुर्गियां फेकी मिली, जिससे ग्रामीण बर्ड फ्लू या अन्य बीमारियों को लेकर डरे हुए हैं। इस बीच, पशुपालन विभाग की एक टीम ने गांव में पहुंचकर मरी मुर्गियों को गड्ढे में दफना दिया है।

मुजफ्फरपुर के मंझौल पंचायत के पटोरी गांव में बड़ी संख्या में मरी मुर्गियों के खेत में मिलने के बाद ग्रामीण बीमारी को लेकर भयभीत हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि किसी बीमारी के कारण पोल्ट्री फार्म में मुर्गी मर गई होगी, जिन्हे यहां फेक दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि दिनभर कुत्ते, कौआ मरी मुर्गियों को नोच नोच कर खाते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि फेकी गई मुर्गियों की संख्या 60-70 से अधिक होगी।

इधर, जिला के पशुपालन अधिकारी डॉ. सुनील सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पशु चिकित्सकों की टीम ने गांव पहुंचकर मरी मुर्गियों को गड्ढा खोद कर मिट्टी में दफन कर दिया है। उन्होंने बताया कि मरी मुर्गियों की संख्या 10-15 थी। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों में जो पशुपालक मुर्गी और अन्य पक्षी पाले हुए हैं, वहां से सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाया गया है।

उन्होंने बताया कि मरी मुर्गियों में कहीं से भी बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखे हैं, इसके बावजूद आसपास के इलाकों में अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध