गुलनाज हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन राय गिरफ्तार, लापरवाही बरतने के आरोप में ओपी प्रभारी निलंबित
हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के चांदपुरा आउटपोस्ट (ओपी) क्षेत्र में कथित तौर पर छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों द्वारा 20 साल की युवती को जिंदा जलाने के मामले में मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में आरोपी चंदन राय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में ओपी प्रभारी विष्णुदेव दुबे को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि देसरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा ओपी के रसूलपुर हबीब गांव में 30 अक्टूबर को गांव के कुछ मनचलों ने छेड़खानी का विरोध करने पर एक 20 वर्षीय युवती को किरासन तेल उडेल कर उसे आगे के हवाले कर दिया।
इस घटना के बाद पीड़िता को आनन-फानन में हाजीपुर और उसके बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 15 नवंबर को उसकी मौत हो गई।
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि घटना के एक दिन पहले ही मनचलों ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।