बीजेपी से सुशील मोदी के कैबिनेट में नहीं होने का सवाल पूछिए : नीतीश कुमार
जनज्वार। सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट के नए स्वरूप पर कहा है कि यह बीजेपी का फैसला है कि उनकी ओर से कौन कहां रहेगा। सुशील कुमार मोदी को कैबिनेट में जगह नहीं मिलने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह सवाल आपको बीजेपी से पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके कैबिनेट में नहीं होने की कमी उन्हें खलेगी।
मालूम हो कि सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में 15 में 13 साल तक उपमुख्यमंत्री रहे हैं और बिहार की राजनीति में यह मजबूत धारणा रही है कि पटना विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति की उपज नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की ट्यूनिंग जोरदार है।
It is the decision of the BJP to not field Sushil Modi as the Deputy Chief Minister. They should be asked about this: Bihar Chief Minister Nitish Kumar https://t.co/zWyDZ3FBRt
— ANI (@ANI) November 16, 2020
भाजपा ने इस बार नीतीश कैबिनेट में सुशील कुमार मोदी की जगह कहिटार के विधायक तारकिशोर प्रसाद को उप मुख्यमंत्री के रूप में शामिल करवाया है। वहीं, महिला ए अति पिछड़ा चेहरा के रूप में चंपारण से आने वाली रेणु देवी को भी कैबिनेट में वरीयता क्रम में तीसरे नंबर पर रखा गया है। उनका भी दर्जा उप मुख्यमंत्री का होगा।
#WATCH | "Yes," says Bihar Chief Minister Nitish Kumar on being asked if he will be missing Sushil Modi - BJP leader and former deputy CM of the state during Kumar's previous tenure.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
BJP's Tarkishore Prasad and Renu Devi were sworn-in as Deputy CMs today. pic.twitter.com/NSHcJsFcCr
नीतीश कुमार ने कहा है कि एक बार फिर राज्य में एनडीए की सरकार बनी है और हम सब मिल कर प्रदेश के लिए अच्छा कार्य करेंगे। नीतीश कुमार की नई सरकार में भाजपा कोटे से मंगल पांडेय को छोड़ कर सभी नए चेहरे हैं।
पिछली सरकार के भाजपा कोटे के मंगल पांडेय ही एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जिन्हें इस बार रिपीट किया गया है। नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार जैसे वरिष्ठ नेताओं को भाजपा कोटे से जगह नहीं मिली है।