Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

जुलाई में 40 हजार केस बढ़े, बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार

Janjwar Desk
1 Aug 2020 5:31 AM GMT
जुलाई में 40 हजार केस बढ़े, बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार
x
file photo
बिहार में 30 जून को कोरोना मरीजों की संख्या 9988 थी। जुलाई माह में 40975 नए मरीज सामने आए और 31 जुलाई को कुल मरीजों की संख्या 50987 हो गई, हालांकि अच्छी बात यह है कि इनमें 33650 मरीज ठीक भी हुए हैं।

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार की संख्या को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 31 जुलाई को 2986 नए मरीज मिले हैं।

इनमें से 40 हजार मरीज तो सिर्फ जुलाई माह में सामने आए हैं। 30 जून तक बिहार में पॉजिटिवों की संख्या 9988 थी। जुलाई माह में संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी। बिहार में कोरोना का पहला मामला 22 मार्च को सामने आया था। शुरुआती 10 हजार केस 102 दिनों में आए तो अगले 14 दिनों में ही 10 हजार नए केस आ गए। उसके बाद इसमें और तेजी आई तथा अगले 7 दिनों में ही 10 हजार नए केस आ गए। उसके बाद अगले 10 हजार केस 5 दिनों में आ गए। इस तरह कुल केस 40 हजार हुए। संक्रमण कितनी तेजी से बढ़ा कि महज अगले 4 दिनों में केस 40 हजार से 50 हजार पर पहुंच गए।

बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब आधा लाख की संख्या को पार कर गया है। 31 जुलाई को 2986 नए मरीजों के मिलने के बाद कुल पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 50987 हो गई है। इसमें सर्वाधिक 8764 मरीज राजधानी पटना के हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घँटे में 22742 सैंपल की जांच की गई है, जिनमें 2986 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सर्वाधिक 535 मरीज पटना के हैं। इसके अलावा रोहतास में 156, नालंदा में 146, गया में 126, मुजफ्फरपुर में 125, वैशाली में 123, मधुबनी में 122 नए मरीज पाए गए हैं।

कुल मरीजों की बात करें तो पटना में 8764 के बाद भागलपुर में 2551, नालन्दा में 2144 और मुजफ्फरपुर में 2123 मरीज मिले हैं। ऐक्टिव मरीजों के मामले में भी पटना पहले स्थान पर है। यहां 3426 ऐक्टिव मरीज हैं, जबकि नालंदा में अभी 850 ऐक्टिव केस हैं।

बिहार में अबतक 33650 मरीज ठीक भी हुए हैं, जबकि 298 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी ऐक्टिव मरीजों की संख्या 17038 है। बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 66 प्रतिशत है।

Next Story

विविध