Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

Pappu Yadav Aqquited : 32 साल पुराने मामले में 6 महीने बाद बरी हुए पप्पू यादव, बोले बेनकाब हुआ षड्यंत्र

Janjwar Desk
4 Oct 2021 6:21 PM IST
bihar news
x

(जेल से रिहाई के वक्त पप्पू यादव image/twitter)

Pappu Yadav Aqquited : 11 मई को पटना में जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें उसी दिन देर रात मधेपुरा में एसीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया था...

Pappu Yadav Aqquited (जनज्वार) : मधेपुरा जिला न्यायालय (Madhepura District Court) की विशेष अदालत ने 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव (Pappu Yadav) को बाइज्जत बरी करते हुए रिहाई के आदेश दे दिए हैं। आज सोमवार को अंतिम फैसला सुनाते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष अदालत (MP/MLA cases) मधेपुरा निशिकांत ठाकुर ने पप्पू यादव को साक्ष्य के अभाव में रिहा करने के आदेश जारी किया।

अपनी रिहाई पर पप्पू यादव ने ट्वीट किया, 'इंसाफ हुआ, षड्यंत्र बेनकाब हुआ। जनता के आशीर्वाद से आज बाइज्जत बरी हो गया। साबित हो गया फर्जी मुकदमा में मुझे कैद किया गया था। न्यायालय के प्रति आभार! मैं रुकूंगा नहीं, झुकूंगा नहीं, थकूंगा नहीं, लड़ता रहूंगा! आज से फिर संघर्ष पथ पर आगे बढूंगा।'

गौरतलब है कि, पप्पू यादव को 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में 11 मई को पटना से गिरफ्तार किया था। 11 मई को पटना में जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें उसी दिन देर रात मधेपुरा में एसीजेएम के न्यायालय में प्रस्तुत किया था। जहां से कोर्ट ने उन्हें रिमांड कर बीरपुर उपकारा भेज दिया था। पप्पू की मांग पर मधेपुरा न्यायालय ने उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने का आदेश जेल प्रशासन को दिया था।

बता दें कि मधेपुरा न्यायालय में लंबित पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के खिलाफ उनकी उपस्थिति पूर्ण होते ही GR No. 68/1989 (Murliganj P.S. case No. 09/1989) में ट्रायल आरम्भ हो गया और गत 24 सितम्बर को MP/ MLA के मामलों को देखने के लिए बनाये गए एडीजे-3 सह विशेष न्यायाधीश की कोर्ट ने उनका बयान दर्ज किया और फिर गत 30 सितम्बर को कोर्ट में बहस की प्रक्रिया पूरी हो पाई।

जिसके बाद आज सोमवार 4 सितंबर मामले में निर्णय सुना दिया और उन्हें रिहा करने के आदेश दे दिए गए। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से डीएमसीएच ले जाया गया है। उम्मीद है कि सभी बाकी न्यायिक प्रक्रिया के बाद आज देर शाम वे न्यायिक अभिरक्षा से बाहर हो सकेंगे।

Next Story

विविध