Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Patna News : पटना कॉलेज में जेपी नड्डा के खिलाफ लगे Go Back के नारे, AISA ने किया भाजपा अध्यक्ष का घेराव, टेंशन में नीतीश कुमार

Janjwar Desk
31 July 2022 9:00 AM IST
Patna News :  भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ गो बैक के नारे उस समय लगे हैं जब भाजपा बिहार में प्रमुख सत्ताधारी पार्टी है।
x

Patna News : भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ गो बैक के नारे उस समय लगे हैं जब भाजपा बिहार में प्रमुख सत्ताधारी पार्टी है।

Patna News : भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ गो बैक के नारे उस समय लगे हैं जब भाजपा बिहार में प्रमुख सत्ताधारी पार्टी है।

पटना। बिहार ( Bihar ) में अपनी पकड़ और ज्यादा मजबूत करने में जुटी भाजपा ( BJP ) के लिए अच्छी खबर नहीं है। एक दिन पहले पटना ( Patna ) पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda Go back ) के खिलाफ गो बैक के नारे लगे। पटना कॉलेज ( Patna College ) में छात्रों के भारी विरोध को देखते हुए जेपी नड्डा अपनी गाड़ी में वापस बैठ गए। प्रदर्शनकारी छात्र जेपी नड्डा से पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। भाजपा नेतृत्व के लिए यह घटना चिंता की बात है। भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ गो बैक ( Gp back ) के नारे उस समय लगे हैं जब भाजपा बिहार ( Bihar ) में प्रमुख सत्ताधारी पार्टी है।

पटना कॉलेज ( Patna College ) में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) का विरोध छात्र संगठन आइसा ने किया। शनिवार को जेपी नड्डा पटना कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। वो जैसे ही कैंपस में पहुंचने के बाद अपनी गाड़ी से बाहर निकले तो छात्रों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामले को बढ़ता देख जेपी नड्डा अपनी कार में वापस बैठ गए। इसके बाद भी छात्र नहीं रुके। उन्होंने उनकी कार को भी घेर लिया। वीडियो में प्रदर्शनकारी छात्र पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की भी मांग करते सुने जा सकते हैं।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद पटना कॉलेज के छात्र रह चुके हैं। जेपी नड्डा के खिलाफ पटना कॉलेज में उस वक्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है जब राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या राज्य सरकार और पुलिस को इस विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की पहले से कोई सूचना कैसे नहीं मिली।

खास बात यह है कि बिहार की राजधानी पटना में भाजपा एक बड़ी बैठक का आयोजन करा रही है। बिहार में लंबे अरसे बाद भारतीय जनता पार्टी इस तरह की बैठक का आयोजन करा रहा ही। बैठक के दौरान पार्टी के शीर्ष नेता जिनमें गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी शामिल हैं। देशभर के वरिष्ठ पार्टी नेताओं से संवाद कर रहे हैं। भाजपा इस बैठक को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार खासे उत्साहित नहीं दिख रहे हैं। पटना में आयोजित भाजपा के इस 2 दिवसीय कार्यक्रम में पार्टी के 750 से ज्यादा नेता शामिल हो रहे हैं।

नीतीश कुमार के समर्थक बीजेपी की इस बैठक के आयोजन के समय को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। जेडीयू के लोगों का कहना है कि बिहार इन दिनों भीषण सूखे से जूझ रहा है। जिस तरह से पटना शहर इस बैठक को लेकर होर्डिंग्स और बैनर से पटा पड़ा है, उससे यह सवाल तो जरूर उठता है कि आखिर ऐसे में इस बैठक के आयोजन की क्या जरूरत थी। जेडीयू से जुड़े सूत्र के मुताबिक बैठक के बाद भाजपा नेता राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में अपने नेताओं द्वारा रात्रि विश्राम की योजना बना रही है। खास बात ये है कि इन विधानसभा क्षेत्रों में जेडीयू द्वारा जीती गई सीटें शामिल नहीं हैं। सीएम नीतीश कुमार ये चाहते हैं कि बीजेपी विधानसभा चुनाव के दौरान जिन 121 सीटों पर लड़ी थी उसी पर रात्रि विश्राम की योजना बनाए। जेडीयू नेताओं के मुताबिक नीतीश कुमार चाहते हैं कि भाजपा नेता विधानसभा चुनाव के दौरान सीट बंटवारे के समझौते के तहत मिली 121 सीटों पर ही डेरा डालें।

Next Story

विविध