Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी का तंज, समय आने पर हनीमून मनाने चले जाते हैं राहुल, तेजस्वी और चिराग

Janjwar Desk
6 Jan 2021 11:32 PM IST
Bihar News : दो पैग शराब पीने से सेहत को नुक्सान नहीं होता, अच्छा लगता है, जीतनराम मांझी ने फिर उठाए शराबबंदी पर सवाल
x

Bihar News : 'दो पैग शराब पीने से सेहत को नुक्सान नहीं होता, अच्छा लगता है', जीतनराम मांझी ने फिर उठाए शराबबंदी पर सवाल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बोले, लोकसभा चुनाव में हारने के बाद भी तेजस्वी पटना से बाहर चले गए थे, उस समय ‘हम’ महागठबंधन के साथ था, तब भी मैंने कहा था कि तेजस्वी यादव लालू प्रसाद नहीं हो सकते हैं...

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने युवा नेताओं और विपक्षी पार्टियों के उतराधिकारियों पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि समय आने पर ये अपना कहीं हनीमून मनाने चले जाते हैं।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की कार्यकारिणी की बैठक के बाद बुधवार 6 जनवरी को पत्रकारों से चर्चा करते हुए मांझी ने राजद के नेता तेजस्वी यादव के दिल्ली में रहने के संबंध में कहा कि, 'लोकसभा चुनाव में हारने के बाद भी तेजस्वी पटना से बाहर चले गए थे। उस समय 'हम' महागठबंधन के साथ था। उस समय भी मैंने कहा था कि तेजस्वी यादव लालू प्रसाद नहीं हो सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'आज भी मैं कहता हूं कि मुख्य मुद्दा जब आता है, बाढ़ का मामला हो या चमकी बुखार का मामला, आज किसान आंदोलन का मामला है वे दिल्ली जाकर क्यों बैठ जाते हैं। उन्हें दिल्ली का काम करना चाहिए, लेकिन बिहार को नहीं छोड़ना चाहिए।'

राजग में शामिल हम के नेता मांझी ने आगे कहा, 'ये हिन्दुस्तान के, बिहार के तीनों जो युवराज लोग हैं, चाहे राहुल गांधी हों, चिराग पासवान हों या तेजस्वी यादव, समय आने पर तीनों अपना कहीं हनीमून मनाने जाते हैं, क्या करने जाते हैं पता नहीं।'

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी काफी दिनों से पटना से बाहर हैं, जिसे लेकर उनके विरोधी लगातार सवाल उठा रहे हैं।

Next Story

विविध