Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा, बिहार में हैं मोहन भागवत लेकिन किसानों पर साधे हुए हैं चुप्पी

Janjwar Desk
4 Dec 2020 1:19 PM GMT
RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा, बिहार में हैं मोहन भागवत लेकिन किसानों पर साधे हुए हैं चुप्पी
x
राजद के राष्ट्रीय प्रक्ता ने आगे कहा कि उपरोक्त सन्दर्भ में संघ प्रमुख होने के नाते इस ऐतिहासिक घड़ी में मोहन भागवत जी की राय जानने की उत्सुकता सिर्फ बिहार के ही लोगों को ही नहीं है, बल्कि देश भर के लोगों को है....

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है। राजद प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि किसान आंदोलन आज मोदी सरकार के समक्ष गंभीर चुनौती बना हुआ है। संयोग है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जी बिहार में हैं लेकिन इस संदर्भ में अभी तक उनकी राय देश के सामने नहीं आई है। इसलिए बहुत नम्रता पूर्वक और आदर के साथ किसान आंदोलन के विषय में उनकी राय हम नहीं बल्कि देश भी जानना चाहता है।

शिवानंद ने आगे कहा कि उनकी राय जानने की उत्सुकता इसलिए भी है कि एक ओर भाजपा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नेता आरोप लगा रहे हैं कि इस आंदोलन को खालिस्तान समर्थक या टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग चला रहे हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री जी ने भी आरोप लगाया है कि किसानों के हित में बनाए गए इन ऐतिहासिक कानूनों के खिलाफ विरोधी दल के लोगों ने अफवाह फैला कर उनके अंदर भ्रम फैलाया है।

'दूसरी ओर हम देख रहे हैं कि देश का कोई भी किसान संगठन, जिसके पीछे पांच सौ-हजार किसानों को एकत्रित कर लेने की क्षमता है, इस आंदोलन का विरोध नहीं कर रहा है. यहाँ तक कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े भारतीय किसान संघ ने भी इन नए कानूनों का समर्थन नहीं, विरोध किया है बल्कि स्वदेशी जागरण मंच जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ही अनुषांगिक संगठन है, वह भी इन कानूनों में बदलाव की जरूरत महसूस कर रहा है।'

राजद के राष्ट्रीय प्रक्ता ने आगे कहा, 'उपरोक्त सन्दर्भ में संघ प्रमुख होने के नाते इस ऐतिहासिक घड़ी में मोहन भागवत जी की राय जानने की उत्सुकता सिर्फ बिहार के ही लोगों को ही नहीं है, बल्कि देश भर के लोगों को है। हमें पुरा यकीन है कि विचारों की पारदर्शिता के मद्देनजर भागवत जी अपनी राय से हमें अवगत जरूर कराएंगे।'

Next Story

विविध