सुशील मोदी का दिव्यज्ञान 'CM से PM बनने वाले मोदी इकलौते नेता, लोग बोले अडानी पोर्ट वाला पाउडर तो नहीं फांक लिया!
(बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राज्यों को जातिगत जनगणना करने की सलाह दे दी है)
Bihar News (जनज्वार) : भाजपा (BJP) के तमाम नेता मोदी भक्ति में इस कदर लीन हैं कि उन्हें महामहिम प्रधानमंत्री के आगे इतिहास भूगोल भी फीका लग रहा है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने भी भक्ति की पराकाष्ठा को पार करते हुए कहा कि, 'आजादी के बाद अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो मुख्यमंत्री भी रहे और प्रधानमंत्री भी हैं।'
दरअसल, शनिवार 25 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान सुशील कुमार मोदी ने बीती 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन का जिक्र करते हुए कहा कि देश 17 सिंतबर से लेकर 6 अक्टूबर तक सेवा समर्पण के रूप में मना रहा है। इस दौरान उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 13 सालों तक गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujrat CM) रहे तो वहीं अब सात सालों से देश के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा कर रहे हैं।
अपने ट्वीटर हैंडल पर डाले गये वीडियो में सुशील मोदी ने आगे कहा, शायद लोगों को नहीं मालूम होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आजादी के बाद के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो मुख्यमंत्री भी रहे और प्रधानमंत्री भी रहे।
आजादी के बाद अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो मुख्यमंत्री भी रहे और प्रधानमंत्री भी हैं। pic.twitter.com/AcnERn2VDB
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 25, 2021
प्रधानमंत्री इकलौते ऐसे व्यक्ति है, जो गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य का विकास किया तो वहीं अब देश के प्रधानमंत्री के बनने के बाद आज भारत में दुनिया का डंका बज रहा है। सुशील मोदी के इस अधकचरे ज्ञान पर सोशल मीडिया पर उन्हें ज्ञान देने वालों की कतार लग गई है।
अब अंधभक्ति में कितना झूठ बोलोगे छोटे मोदी,
— Bilkis Perween (@BilkisPerween1) September 26, 2021
कुछ बोलने से पहले अपने सलाहकारों से राय ले लिया करो।
शायद आप भूल रहे हो की
श्री चौधरी चरण सिंह
श्री पी॰ वी॰ नरसिम्हा राव
श्री एच. डी. देवेगौड़ा और
श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह
ये सब CM से देश के PM बने है।
सुशील मोदी को जवाब देते हुए बिल्किस परवीन ने लिखा है, 'अब अंधभक्ति में कितना झूठ बोलोगे छोटे मोदी, कुछ बोलने से पहले अपने सलाहकारों से राय ले लिया करो। शायद आप भूल रहे हो की श्री चौधरी चरण सिंह, श्री पी॰ वी॰ नरसिम्हा राव, श्री एच. डी. देवेगौड़ा और श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ये सब CM से देश के PM बने है।'
शुभांक शुक्ला नाम के यूजर लिखते हैं, 'व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर ज्ञान लेने वालों की एक खासियत होती है कि ऐसे लोग झूठ भी बड़े कॉन्फिडेंस के साथ बोलते हैं और फिर झूठ धीरे-धीरे सच में बदलने लगता है। लेकिन अब सुशील मोदी के बारे में क्या ही कहें? अगर इनका बस चले तो कल के दिन मंच से यह भी एलान कर सकते हैं कि मई 2014 में भारत को आजादी मिली और उसके बाद देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी बने।'
लेकिन अब सुशील मोदी के बारे में क्या ही कहें? अगर इनका बस चले तो कल के दिन मंच से यह भी एलान कर सकते हैं कि मई 2014 में भारत को आजादी मिली और उसके बाद देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी बने.
— Shubhank Shukla (@Shubhank999) September 26, 2021
राजशेखर तलवार वाल्मिकी नामक यूजर ने लिखा, 'सुशील मोदी तुम जैसे नालायक लोग देश के जनता को कितने झूठ बोलते हो दिनदहाड़े झूठ, लगता है तुम्हारे मां बाप तुमको अच्छा संस्कार दिया नहीं अरे मैं कर्नाटक राज्य से आता हूं मेरे राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे एच डी देवगौड़ा जी प्रधानमंत्री बने थे। आप को शर्म आनी चाहिए, नालायक।'
सुशील मोदी तुम जैसे नालायक लोग देश के जनता को कितने झूठ बोलते हो
— Rajshekhar Talwar Valmiki (@RajshekharTalw2) September 26, 2021
दिनदहाड़े झूठ ,लगता है तुम्हारे मां बाप तुमको अच्छा संस्कार दिया नहीं अरे मैं कर्नाटक राज्य से आता हूं मेरे राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे एच डी देवगौड़ा जी प्रधानमंत्री बने थे
आप को शर्म आनी चाहिए
नालायक
उमेश के. राय लिखते हैं, 'एचडी देवगौड़ा, टीवी नरसिम्हा राव, वीपी सिंह, चरण सिंह, मोरारजी देसाई ये सब प्रधान मंत्री बनने से पहले चीफ मिनिस्टर रह चुके हैं। इतनी मुर्खता (भक्ति) आती कहां से है सुमोजी?'
होश मे आ जाओ भक्तजनों। गुजरात में अडानी के पोर्ट से आया हुआ पाउडर तो ना फाक लिया।
— Dr. Maskoor Usmani (@MaskoorUsmani) September 26, 2021
Shri Chaudhary Charan Singh
Shri V P Singh
Shri PV Narasimha Rao
Shri Deve Gowda
ये सब CM से देश के PM बने है।
मशकूर उस्मानी नाम के यूजर ने लिखा है, 'होश मे आ जाओ भक्तजनों। गुजरात में अडानी के पोर्ट से आया हुआ पाउडर तो ना फाक लिया।' वहीं, संजय जोशी नाम के यूजर ने लिखा है, "अबकी बार, ट्रम्प सरकार, महज़ ये चार शब्द ही आज दो देशों के बीच के सम्बंध को इस मोड़ पर ला दिया है कि, 1- PM के स्वागत के लिए जूनियर सचिव को भेजा गया। 2- हर बार गले लगने के आदी साहब से बस दूर दूर से ही बात हुई। 3- कोई संविधान पर ज्ञान दिया तो गांधी जी का रास्ता याद दिलाया।'