Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bulldozer Action: योगी के बुलडोजर एक्शन का बदला लेने के लिए ट्रेन पलटने की थी साजिश? गुजरात से 2 गिरफ्तार

Janjwar Desk
25 Jun 2022 9:34 AM IST
Bulldozer Action: योगी के बुलडोजर एक्शन का बदला लेने के लिए ट्रेन पलटने की थी साजिश? गुजरात से 2 गिरफ्तार
x

Bulldozer Action: योगी के बुलडोजर एक्शन का बदला लेने के लिए ट्रेन पलटने की थी साजिश? गुजरात से 2 गिरफ्तार

Bulldozer Action: गुजरात के मोरबी जिले के रहने वाले दो लोगों को 12 जून की रात रेल पटरी पर ईंट रखकर कथित तौर पर सवारी गाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Gujarat News: UP की योगी सरकार (Yogi govt) के बुलडोजर एक्शन (Bulldozer action) का बदला गुजरात में लेने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया. राजकोट रेलवे पुलिस (Rajkot railway Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) किया है. खबर है कि गुजरात के मोरबी जिले (Morbi) के रहने वाले दो लोगों ने 12 जून की रात पटरी पर ईंट रखकर कथित तौर पर सवारी गाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की थी.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर जेके जाला के मुताबिक उनको 12 जून को इस मामले की शिकायत मिली थी. पुलिस ने वांकानेर में दो लोगों की संदिग्धों गतिविधियों को देखकर उनसे पूछताछ शुरू की. पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपियों ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम अकबर हुक्को और इसुरा बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हिंसा के आरोपियों के घर चले बुलडोजर एक्शन का बदला लेने के लिए इन आरोपियों ने गुजरात में ट्रेन पलटने की साजिश रची थी. पकड़े गए अकबर हुक्के के रिश्तेदार यूपी में रहते हैं. यह जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई है. पुलिस इन दोनों आरोपियों के साथ ही वांकानेर की एक महिला से भी सख्ती से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक अगर किसी और संदिग्ध का भी पता चलता है तो उसको भी गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्ति पर लगातार बुलडोडर चलवा रही है.

कौन हैं आरोपी?

News 18 की खबर के मुताबिक आरोपियों की पहचान वांकानेर कस्बे के निवासी अकबर मियां (Akbar Miyan) और वांकानेर तालुका के चंद्रपुर गांव के निवासी लक्ष्मण कोली (Laxman Koli) के तौर पर की गई है. दोनों दिहाड़ी मजदूर है. अकबर ने ट्रेन (tarin) को पटरी से उतारने की साजिश रची थी और कोली को पैसे देकर पटरी पर ईंट रखने के लिए मनाया था.

Next Story

विविध