उत्तराखंड में भी दर्ज हुआ सहारा श्री के खिलाफ मुकदमा, पैसे न मिलने पर कंपनी डायरेक्टर सहित 14 के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला
उत्तराखंड में भी दर्ज हुआ सहारा श्री के खिलाफ मुकदमा, पैसे न मिलने पर कंपनी डायरेक्टर सहित 14 के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला
Dehradun news : लम्बे समय से सेबी के साथ विवाद के चलते अपने खाताधारकों का पैसा लौटाने में असमर्थ चल रही सहारा इंडिया के मुखिया सुब्रत राय सहारा सहित कुल 14 लोगों के खिलाफ उत्तराखंड में भी धोखाधड़ी का मुकदमा कायम किया गया है। सहारा इंडिया की चार सोसायटी में लाखों रुपये के निवेश का भुगतान न होने से परेशान कंपनी के ही एक एजेंट ने निवेशकों के दबाव से परेशान होकर पुलिस को तहरीर यह दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने सहारा इंडिया लखनऊ के चेयरमैन सुब्रत राय समेत 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत के साथ शिकायतकर्ता ने पुलिस को उन निवेशकों की सूची भी दी है, जिनका भुगतान कंपनी की ओर से नहीं किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक के कलोड़ी गांव निवासी नरेंद्र सिंह नेगी ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने सहारा इंडिया की सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी, हमारा इंडिया क्रेडिट सोसायटी, सहारियन यूनिवर्सल मल्टी परपज सोसायटी और स्टार मल्टी परपज सोसायटी में लोगों से लाखों रुपये का निवेश करवाया था, लेकिन अब सोसायटी के अधिकारी चारों सोसायटी में निवेश की गई रकम का भुगतान समयसीमा होने के भी नहीं कर रहे हैं। इस भुगतान के लिए वह जब भी सोसायटी के कार्यालय में जाते हैं तो उन्हें न्यायालय में मामला विचाराधीन होने का हवाला देकर भुगतान से मना कर दिया जाता है।
नरेंद्र सिंह नेगी के अनुसार न्यायालय ने सहारा इंडिया की सोसायटियों में रुपये जमा करने में रोक लगाई है, भुगतान पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को निवेशकों की सूची भी देते हुए सहारा इंडिया के चेयरमैन समेत 14 लोगों पर धोखाधड़ी और भुगतान की रकम वापस न देने पर कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने सहारा इंडिया लखनऊ के चेयरमैन सुब्रत राय, वाइस चेयरमैन स्वप्ना राय, प्रबंध निदेशक लखनऊ ओपी श्रीवास्तव, निदेशक लखनऊ डीके श्रीवास्तव, निदेशक करुणेश अवस्थी, निदेशक सुधीर श्रीवास्तव, टेरिटरी प्रमुख लखनऊ प्रशांत शर्मा, जोनल चीफ नोएडा गणेश पांडेय, रीजनल मैनेजर देहरादून जगदीश सिंह चौहान, रीजनल एडवाइजर गुरप्रीत सिंह, जूनियर प्रोग्रामर मोहम्मद वसीम, कैशियर पवन कुमार, गोविंद वल्लभ और अंकित कुमार सैनी, ऋषिकेश देहरादून के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत के इल्जाम में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420 तथा 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी।