Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

CBI Raid in Bihar: सीबीआई ने तेजस्वी यादव के निजी सचिव से की पूछताछ, यह है पूरा मामला

Janjwar Desk
8 Oct 2022 9:57 PM IST
CBI Raid in Bihar: सीबीआई ने तेजस्वी यादव के निजी सचिव से की पूछताछ, यह है पूरा मामला
x

CBI Raid in Bihar: सीबीआई ने तेजस्वी यादव के निजी सचिव से की पूछताछ, यह है पूरा मामला

CBI Raid in Bihar: RJD प्रमुख लालू यादव के खिलाफ CBI के चार्जशीट दाखिल करने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग होगा, तब तक ऐसा ही होगा। पढ़िये रिपोर्ट...

CBI Raid Bihar: बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के निजी सचिव संजय यादव (Sanjay Yadav) से आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूछताछ की। यह पूछताछ नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाले को लेकर हुई है। यह पूछताछ तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), मां राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बहन मीसा भारती (Misa Bharti) को नामजद करने के एक दिन बाद हुई है। तेजस्वी यादव ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहने के दौरान नौकरी के बदले जमीन घोटाला करने का आरोप है। सीबीआई ने इस मामले की जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने एक दिन पहले शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को नामजद किया था। इसके एक दिन बाद आज सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निजी सचिव संजय यादव से इस मामले में पूछताछ की गई। उन्हें पहले भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वो अदालत में चले गए थे। अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई के चार्जशीट दाखिल करने पर बीजेपी पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी को पता है कि वे महागठबंधन के आगे नहीं टिकेंगे इसलिए इनको आगे करते हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई के बाद ED भी आएगी, जांच कर चार्जशीट करेगी। जब तक संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग होगा, तब तक ऐसा ही होगा।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध