चीन ने इस कार्टून के जरिए उड़ाया भारत का भद्दा मजाक, मोदी सरकार यूपी चुनाव जीतने में व्यस्त
लियोनार्डो विंसी के इसी कार्टून के जरिए चीन ने भारत सरकार का मजाक बनाया है.मोदीजी विज्ञापनों में खोए हैं.
जनज्वार ब्यूरो। हाल में हुई G7 देशों की मीटिंग का मजाक उड़ाते हुए चीन ने एक कार्टून अपने सोशल मीडिया टीवी वीवो पर डाला है। लियोनार्डो विंसी ने दुनिया की सबसे मशहूर पेंटिंग्स में से एक "द लास्ट सपर" बनाई थी। विंसी की पेंटिग की थीम पर ही यह कार्टून बनाया गया है।
ब्रह्मराक्षस नाम के ट्वीटर हैंडल ने ट्वीट किया है, 'चीन की तरफ से बनाई गई इस तस्वीर में भेड़िये के रूप में जापान रेडियोएक्टिव पानी सर्व कर रहा है। अमेरिका ईगल के रूप में टॉयलेट पेपर से डॉलर छाप रहा है। कंगारू बना ऑस्ट्रेलिया यूएस के डॉलर अपनी तरफ खिसका रहा है।'
Halo! you can read it here: हाल में हुई G7 देशों की मीटिंग का मजाक उड़ाते हुए चीन ने एक कार्टून… https://t.co/j1ugRRAkld Share this if you think it's interesting. 🤖
— Thread Reader App (@threadreaderapp) June 25, 2021
ब्रह्मराक्षस ने आगे लिखा है, 'इसी तरह अन्य देशों की भी खिल्ली उड़ाई गई है। तस्वीर में सबसे भद्दा मजाक हमारे साथ किया गया है। भारत को एक निरीह हाथी के रूप में दिखाया गया है, जिसके शरीर पर कपड़े भी पूरे नहीं हैं, जिसकी देह बिल्कुल जर्जर है, जो बिना बुलाया मेहमान है। मोदीजी को एक गेस्ट के रूप में G7 का आमंत्रण था।'
Global times published this cartoon mocking recent G7 meeting. India represented by an poorly dressed elephant.
— Ankit Singh (@iiankitsingh) June 19, 2021
reminds me of NYT cartoon on India couple of yaars ago. https://t.co/Q1BpMktC96
इस हाथी को कुर्सी नहीं दी गई है, क्योंकि भारत अभी G7 का सदस्य नहीं है, जो जमीन पर बैठा है। सिर से खून बह रहा है। एक कमंडल उसके पास रखा हुआ दिखाया है, जिस पर "हेल्प मी" का टैग लगा हुआ है। दो ड्रिप चढ़ रही हैं। एक से गाय का मूत्र चढ़ रहा है तो दूसरे से गंगाजल।
This is #GlobalTimes cartoon on G7 mocking all.. depiction of India is particularly deplorable showing us as a elephant on oxygen cylinder with ganga water n cow urine as saline.@MOS_MEA @DrSJaishankar @PMOIndia @sudhirchaudhary @AmanChopra_ @sambitswaraj @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/2F45M563ja
— Prem Prakash (@prem2you) June 18, 2021
भारत में कोरोना के मिसमैनेजमेंट को मज़ाक बनाते हुए चीन यहीं पर नहीं रुकता है। हाथी को ऑक्सीजन सिलेंडर से ऑक्सीजन चढ़ते हुए दिखाया गया है, जिसके जरिये भारत में आए ऑक्सीजन संकट का मज़ाक उड़ाया गया है। G-7 देशों का मीडिया इस कार्टून की आलोचना में लेख लिख रहा है।
मगर हमारे देश का टीवी मीडिया धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर जहर बोने में व्यस्त है, और प्रिन्ट मीडिया "थैंक यू मोदी" बोलने में। किसी को परवाह नहीं है कि देश की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस तरह धूल में मिल रही है। यहाँ सिर्फ यूपी चुनाव जीतने की फिक्र है।
The Chinese government's Weibo account posted this horrific image today. It says "China lighting a fire versus India lighting a fire." These are Indians that have succumbed to the 'gain of function' virus from the Chinese lab in Wuhan. These people are MONSTERS. #China #Evil pic.twitter.com/07k97X7WTy
— 🇺🇸Kyle Bass🇺🇸 (@Jkylebass) May 2, 2021
इससे पहले भारत में कोरोना की विकरालता के दौरान जब ऑक्सीजन नहीं मिलने से हर दिन सैकड़ों लोग काल के गाल में समा रहे थे उस वक्त भी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने चीन की सोशल मीडिया वीबो पर भारत में जलती चिताओं की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें लिखा था एक तरफ भारत में चिताओं के जलने का आग है तो दूसरी तरफ चीन अंतरिक्ष में अपना स्पे स स्टेशन तैयार कर रहा है।
#GlobalTimes
— yash maurya (@yash_maurya_) June 18, 2021
Global times published this cartoon mocking recent G7 meeting. India represented by an poorly dressed elephant. pic.twitter.com/uemecd79Uq
चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के सेन्ट्रल पॉलिटिकल एंड लीगल अफेयर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक तस्वीर में भारत में शवों को जलाया जा रहा था तो दूसरी तस्वीर में चीन के अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन बनाने की तस्वीर है। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, 'भारत में आग जलाना वर्सेस चीन में आग जलाना'।