Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

CNG Price Hiked: 6 दिनों में दूसरी बार 2 रुपये प्रति किलो बढ़े CNG के दाम, जानें आपके शहर में क्या है कीमत

Janjwar Desk
21 May 2022 8:35 AM IST
CNG Price Hiked: 6 दिनों में दूसरी बार 2 रुपये प्रति किलो बढ़े CNG के दाम, जानें आपके शहर में क्या है कीमत
x

CNG Price Hiked: 6 दिनों में दूसरी बार 2 रुपये प्रति किलो बढ़े CNG के दाम, जानें आपके शहर में क्या है कीमत

CNG Price Hiked: देश (India) की जनता वर्तमान समय में महंगाई (inflation) से जूझ रही है। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel), घरेलू गैस (domestic gas) व अन्य जरूरी समान की कीमत में बढ़ोतरी से आम आदमी अधिक परेशान है।

CNG Price Hiked: देश (India) की जनता वर्तमान समय में महंगाई (inflation) से जूझ रही है। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel), घरेलू गैस (domestic gas) व अन्य जरूरी समान की कीमत में बढ़ोतरी से आम आदमी अधिक परेशान है। इसी बीच सीएनजी (Compressed Natural Gas- CNG) के कीमत में दो रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG- सीएनजी) की कीमत में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये हो गई है। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

6 दिन में दूसरी बार बढ़े दाम

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन एक सप्ताह के अंदर सीएनजी की कीमतों यह दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 15 मई को CNG के 2 रुपए दाम बढ़ाए गए थे। आज शनिवार को सीएनजी की कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

जानें आपके शहर में क्या हुए नए दाम

  • दिल्ली 75.61 रुपए
  • नोएडा 78.17 रुपए
  • ग्रेटर नोएडा 78.17 रुपए
  • गाजियाबाद
  • 78.17 रुपए
  • गुरुग्राम 83.94 रुपए
  • मुजफ्फरनगर 82.84 रुपए
  • मेरठ 82.84 रुपए
  • शामली 82.84 रुपए
  • गुरुग्राम 83.94 रुपए
  • रेवाड़ी 86.07 रुपए
  • कैथल 84.27 रुपए
  • कानपुर 87.40 रुपए
  • हमीरपुर 87.40 रुपए
  • फतेहपुर 87.40 रुपए
  • अजमेर 85.88 रुपए
  • पाली 85.88 रुपए
  • राजसमंद 85.88 रुपए

सीएनजी की कीमतों में दो सप्ताह में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों की यूनियनों ने पिछले महीने सीएनजी की दरों में 'अभूतपूर्व' वृद्धि के कारण हड़ताल पर चले गए।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध