Jahangirpuri Bulldozer news : केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर कांग्रेस का 'बुल्डोजर' लेकर प्रदर्शन, घसीटकर बसों में बंद किए गए कार्यकर्ता
Jahangirpuri Bulldozer news : केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर कांग्रेस का बुल्डोजर लेकर प्रदर्शन, घसीटकर बसों में बंद किए गए कार्यकर्ता
Jahangirpuri Bulldozer news : दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में बुल्डोजर (Bulldozer) चलाने के खिलाफ गुरुवार (21 अप्रैल) को कांग्रेस (Congress) ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) के घर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पकड़-पकड़कर बसों में ठूंस देने की भी खबरें आ रही हैं। खबरों के अनुसार कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
खबरों के अनुसार इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने बस की खिड़की से बुल्डोजर (Bulldozer) की प्रतिकृति (खिलौना) लहराकर अपना विरोध किया। विरोध करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए। वे कह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोगैंबो का काम कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इंडियन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) के कार्यकर्ता गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के घर के बाहर जमा हुए और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके तुरंत बात तुरंत सक्रिया हुई और पुलिस सभी कार्यकर्ताओं को बस में भरकर ले जाने लगी। खबरों के मुताबिक इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं को भी बस में भरकर ले जाया गया। आपको बता दें कि ये सभी प्रदर्शनकारी बुल्डोजर लेकर आए थे और बसों की खिड़कियों से बुल्डोजर का खिलौना दिखा रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मोदी जी मोगैंबो का काम कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी पुलिस बल की तुलना में कम थे ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को चारों ओर से घेरकर बसों में भर दिया गया। पीएम रूट लगा होने की वजह से प्रदर्शन डेढ़ घंटा देर से शुरू हुआ और तुरंत ही इंडियन यूथ कांग्रेस के सदस्यों को पुलिस ने पकड़कर बसों में भर दिया। हालांकि, बस में भरने के बाद भी कार्यकर्ता खिड़की से बाहर निकल-निकलकर नारे लगा रहे थे। कांग्रेस का कहना है कि ये अतिक्रमण गैर-संवैधानिक है ऐसे में ना सिर्फ जहांगीरपुरी बल्कि पूरे देश में ये प्रदर्शन हो रहे हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीते 16 अप्रैल को महावीर जयंती के जुलूस के दौरान दो पक्षो के बीच विवाद की खबरें आयी थी। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। पर इसी बीच उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीजेपी शासित (NDMC) ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर 20 अप्रैल 2022को इलाके में एक मस्जिद के पास कई पक्के और अस्थाई ढांचों को ध्वस्त कर दिया था। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने एनडीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ एक याचिका पर संज्ञान लेते हुए इसे रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था।