सेंगर के लोगों ने गांव घेर लिया, 50 Km पैदल चले तब टैंपो मिली..आज भी उस डर-दहशत को यादकर देह को लकवा मार जाता है- आशा सिंह
(उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने बताई वो दास्तान)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश का जनपद उन्नाव (Unnao)। उन्नाव में एक बेहद चर्चित कांड हुआ था। इस कांड को लेकर भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जेल में बंद हैं। कांड था एक 16 वर्षीय लड़की को घर बुलाकर गैंगरेप। इस गैंगरेप को अंजाम देने के बाद लड़की व उसके परिवार को धमकी भी दी गई थी कि, अगर किसी को कुछ बताया तो पूरे परिवार को खत्म करवा दिया जाएगा। हुआ भी कुछ वैसा जैसा धमकी दी गई थी। अब इस कांड की पीड़िता लड़की की मां को कांग्रेस ने उन्नाव से विधानसभा का टिकट दिया है। जिसके बाद उस कांड और कांड के पीड़ित चर्चा में हैं।
एक अखबार से बात करते हुए पीड़िता की मां ने अपना बेशुमार दर्द साझा किया है। हाल ही में कांग्रेस से टिकट पाई पीड़िता की मां बताती हैे, 'हमारे इलाके में भाजपा (BJP) के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का राज चलता था। उसके सामने किसी की बोलने की हिम्मत नहीं होती थी। पुलिस-प्रशासन हर कहीं उसका दबदबा था। एक दिन उसने मेरी बेटी को घर पर बुलाकर रेप किया। फिर धमकी दी कि जबान खोली तो परिवार खत्म कर दूंगा। बेटी डर गई, किसी से कुछ कह नहीं पाई। तब बेटी की उम्र तकरीबन 16 साल रही होगी।'
मुझे आज भी याद है। रात के करीब 8 बज रहे होंगे। वह चूल्हे के पास बैठी बर्तन धो रही थी। एकदम खामोश सी थी, मुझे थोड़ा अजीब लगा। मैंने उससे पूछा कि कुछ हुआ है क्या? बार-बार पूछने पर भी वह कुछ नहीं बोली। कुछ दिनों तक वह ऐसे ही गुमसुम रही।
एक दिन हमारे घर का हैंडपंप खराब हो गया। बड़ी बेटी घर से थोड़ी दूर पानी भरने गई। तभी वहां एक गाड़ी पहुंची और 5 लोगों ने मिलकर मेरी बेटी को जबरन गाड़ी में खींच लिया। हम लोग इधर-उधर बेटी को ढूंढते रहे। हर किसी से बेटी के लिए गुहार लगाते रहे। फिर गांव के लोगों ने देवर को बताया कि उसे कुलदीप सेंगर के लोग ले गए हैं। इसके बाद हम रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे। करीब एक हफ्ते बाद मेरी बेटी को बरामद किया गया। 8 दिनों तक वो महिला थाने में रही। इसके बाद वो अपनी चाची यहां दिल्ली चली गई।
दिल्ली जाने के बाद मेरी बेटी ने अपने साथ हुए जुल्म की कहानी बताई। उसने बताया कि कुलदीप सेंगर के लोगों ने कार में ले जाकर उसके साथ रेप किया। ये बात उसकी चाची ने अपने पति यानी मेरे देवर से बताई, लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुआ, क्योंकि उसका पहले से सेंगर के साथ बैठना-उठना था।
खैर बहुत कहने के बाद देवर FIR लिखवाने थाने गया, लेकिन पुलिस ने सेंगर के खिलाफ FIR नहीं लिखी। पुलिस उसका नाम लिखने के लिए तैयार ही नहीं हुई। इसके बाद मेरी बेटी ने दिल्ली से ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा।
मैं तो बेटी का हाल देखकर टूट गई थी। घर में मेरी सास की तबीयत खराब रहती थी। 3 अप्रैल 2018 की बात है, मेरे पति दिल्ली से सास की दवा लेकर उन्नाव आए थे। शाम के वक्त हम लोग घर के अंदर बैठकर चाय पी रहे थे कि कुछ लोग आ गए। हमने डर से दरवाजे बंद कर लिए। वे लोग छत पर गए और पीछे की तरफ हमारे आंगन में उतर गए और मार-पीट की। पति को खींचकर मारते-मारते बाहर ले गए।
हमने सोचा कि वे लोग मेरे पति को पुलिस स्टेशन ले गए होंगे। कुछ देर में छोड़ देंगे, लेकिन तभी मेरे छोटे बेटे ने बताया कि पापा को पेड़ के साथ बांध दिया है। हम वहां की तरफ भागे। हमने देखा कि मेरे पति को उन लोगों ने नीम के पेड़ के ऊपर बांध दिया था और बंदूक की बट से उन्हें मार रहे थे।
मेरे पति लहूलुहान हो चुके थे। हमने दौड़ भाग कर पुलिस को बताया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही, वे लोग मेरे पति को मारते रहे। फिर वे लोग उन्हें पेड़ से उतार कर थाने में फेंक कर चले गए। हम भी पुलिस थाने की तरफ भागे। मैंने पति को पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुझे पानी नहीं पिलाने दिया। पुलिस वाले बोलने लगे कि पानी पिलाया तो इसके शरीर में जहर फैल जाएगा।
मेरे पति ठंड से कांप रहे थे। पुलिस ने उन्हें कंबल तक नहीं ओढ़ाने दिया। तब हम डीएम के पास फरियाद लेकर गए। फिर एसपी ऑफिस आए, जहां पुलिस ने उल्टे हम सब को लॉकअप में डाल दिया। खैर हम किसी तरह अपने घर आए। वहां से पुलिस ने मेरे पति को अस्पताल ले जाने की बजाय जेल भेज दिया। जेल में ही उनका इलाज होने लगा। उधर मेरी बड़ी बेटी को जब पता लगा कि उसके पापा को मारा है तो वो बिना टिकट के ही दिल्ली से सीधे लखनऊ आ गई।
तब हमें गांव के कुछ लोगों ने बताया कि सेंगर के लोगों ने गांव घेर लिया है। वे तुम लोगों को मार देंगे। यहां से भाग जाओ। सेंगर ने गांव से सारे वाहन वालों को मना कर दिया था कि इन लोगों को कोई कहीं नहीं ले जाएगा। सायरन बजाती उसकी गाड़ियां गांव में जब घूमती थीं तो गांव वालों के दरवाजे बंद हो जाते थे। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मेरी सास के पास पुरानी तीन सोने की चूड़ियां थीं। उसमें से एक सोने की चूड़ी उन्होंने गिरवी रखकर किसी से रात में पैसे लिए।
मैं अपनी तीन बेटियों, एक बेटे और बूढ़ी सास के साथ रात के अंधेरे में गांव से निकल गई। हमारे पास सिर्फ बदन पर कपड़े थे। उसके अलावा कुछ नहीं। पैदल चलते-चलते सुबह के 5 बज गए। गांव से तो हमें कोई टैंपू मिल नहीं सकता था, क्योंकि सेंगर ने सभी को मना कर रखा था। हम घने अंधेरे में मारे-मारे फिर रहे थे। 50 किलोमीटर पैदल चलने के बाद हमें कानपुर के लिए टैंपू मिला।
हमारे पास न तो खाने के लिए कुछ था और न ही ओढ़ने के लिए चादर, कंबल। मेरी सास ने मुझसे कहा कि हमें लखनऊ चलना चाहिए। गांव से निकलने से पहले हम लोगों ने अपने मोबाइल के सिम निकाल कर फेंक दिए थे ताकि पुलिस या सेंगर के लोग हमारी लोकेशन पता न कर पाएं। अगर हम सेंगर के हाथ आ जाते तो सारे के सारे मारे जाते। मैं एकदम टूट चुकी थी, हार चुकी थी।
वहां से हम लोग लखनऊ के लिए निकल गए। लखनऊ जाने के बाद प्लेटफॉर्म पर मुझे मेरी दिल्ली से आई बेटी मिल गई। अब मेरा पूरा परिवार साथ था। इससे मुझे थोड़ी मजबूती मिल रही थी, लेकिन अपने पति की चिंता हो रही थी। उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। बड़ी बेटी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार उसने गौतमपल्ली थाने के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। इसके बाद पुलिस और प्रशासन जागा। हमारी FIR हुई। मामला CBI को सौंपा गया।
उधर 9 अप्रैल 2018 को पति की मौत हो गई, लेकिन पुलिस ने हमें जानकारी नहीं दी। देवर का फोन आया कि भाई की मौत हो गई है। तीन दिन बाद हमें बॉडी दी गई। उनका शरीर ऐसा हो चुका था कि देखा नहीं जा सकता था। इसके बाद सेंगर ने मेरे देवर को भी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल में डलवा दिया। हमारा केस चलता रहा।
एक दिन मेरी बेटी अपनी चाची और उसकी बहन के साथ CBI के कहने पर गवाही देने उन्नाव आई। यहां से वो अपने चाचा से मिलने के लिए रायबरेली जेल जा रही थी। रास्ते में उनकी गाड़ी का एक ट्रक से एक्सीडेंट करवाया गया। घटना मीडिया में फैली तो स्वाती मालीवाल ने इलाज के लिए मेरी बेटी को दिल्ली बुला लिया तो उसकी जान बच गई, लेकिन उसकी चाची और उसकी बहन की मौत हो गई।
ट्रक का नंबर काले रंग से पुता हुआ था। पति की मौत के बाद घर में सिर्फ देवर ही मर्द बचे थे। उन्हें भी झूठे मुकदमों में अंदर करवा दिया। एक्सीडेंट में मेरी बेटी का वकील महेंद्र भी था। एक साल के बाद उसकी मौत हो गई। सेंगर जैसे ताकतवर आदमी से लड़ाई में मेरे घर की चार मौतें हो चुकी थीं। मेरे पति की, मेरी सास की (गम में), मेरी देवरानी और उसकी बहन की और देवर अभी भी जेल में है। चारों बेटियां जवान हो चुकी हैं। शादी के लायक हैं, लेकिन मैंने अभी तक अपने घर के मरे हुए लोगों की तेहरवीं नहीं की है। कौन करेगा तेहरवीं ? मर्द तो घर में सिर्फ मेरा देवर ही बचा है। वो भी जेल में है।
कुछ दिन पहले हम देवर के लिए कानूनी मदद मांगने प्रियंका गांधी के पास गए थे। उन्होंने हमें बताया कि वह UP में 40% औरतों को टिकट दे रही हैं। तभी जिस बेटी के साथ रेप हुआ है वो कहने लगी कि दीदी मैं चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने उम्र पूछा तो बोली 19 साल। दीदी ने कहा कि 25 साल की हो जाओ तब हम तुम्हें चुनाव लड़ाएंगे। फिर दीदी ने कहा कि आप घर की मुखिया हैं। आप चुनाव लड़िए।
मैंने कहा कि मैं तो चूल्हा चौका करने वाली औरत हूं, न भाषण देना जानती हूं, न बोलना जानती हूं। तो दीदी कहने लगी कि आपको कुछ बोलना ही नही है। बस हाथ जोड़ लेना और यही कहना है कि मैं रेप पीड़िता की मां हूं। बाकी सब हम देख लेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करो और अपनी लडाई खुद लड़ो।
मुझे प्रियंका बहुत पसंद हैं। मुझे देखकर वे कहती हैं कि मेरी मां ने भी बहुत तकलीफें झेली हैं, उनके साथ भी बहुत कुछ हुआ। हम भी अपने पापा का चेहरा नहीं देख पाए। ऐसा कहते हुए वह रो देती हैं। वे बोलती हैं कि हम जीवन-जीवन तक तुम्हारे साथ रहेंगे। बस उनके सहारे मैंने भी टिकट के लिए हां कह दी।
भाष्कर डिजिटल से : साभार
विधायक ने मेरी बेटी का रेप किया, 4 लोग बेमौत मारे गए मैंने अब तक किसी की तेरहवीं नहीं की