Congress Leader Arrested: पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु गिरफ्तार, सैलून से उठा ले गई विजिलेंस टीम
Congress Leader Arrested: पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु गिरफ्तार, सैलून से उठा ले गई विजिलेंस टीम
Congress Leader Arrested: कांग्रेस (Congress) की पंजाब (Punjab) सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu) को पंजाब की विजिलेंस टीम (Vigilance Team) ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है। कांग्रेस सरकार में मंत्री के रूप में भारत भूषण आशु पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत भूषण आशु को टीम ने एक सैलून से गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी गिरफ्तारी के दौरान लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू विजिलेंस टीम से उलझ गए और बदतमीजी करने गए। इस दौरान रवनीत सिंह बिट्टू ने गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया खुद फेसबुक पर लाइव दिखाया।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने इससे पहले आशु के पी.ए. मीनू मल्होत्रा के घर पर छापा मारा था। लेकिन वह भाग निकला। उसकी भी तलाश की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से विजीलैंस ब्यूरो को भेजी गई फाइल में उन सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर हैं। जिनके जरिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की खाद्य सामग्री का परिवहन व आपूर्ति की जा रही थी।
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग सहित पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में आप सरकार दिल्ली में जांच एजेंसियों की कार्रवाई से ध्यान हटाने के लिए राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई कर रही है। विजिलेंस टीम के कार्यालय में राज्य सतर्कता ब्यूरो के निदेशक को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। उनकी गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली में फंसी आप पंजाब में कार्रवाई कर रही है, बदले की कार्रवाई है।