देश की पहली वैक्सीन 'कोवाक्सिन' को मिली मानव परीक्षण की मंजूरी, जानिए कब शुरू होगा ट्रायल
जनज्वार। नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, ऐसे में एक उम्मीद की किरण नजर आई है क्योंकि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने वैक्सीन 'कोवाक्सिन' को अप्रूव कर दिया है , जिसके बाद कोवाक्सिन' देश की पहली कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट बन गई है, इसे मानव परीक्षण के पहले और दूसरे चरण की मंजूरी मिल गई है, सूत्रों की माने तो इस वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण जुलाई से ही शुरू हो सकता है।
मालूम हो कि इस वैक्सीन को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) दोनों ने मिलकर विकसित किया है, इस वायरस के स्ट्रेन को एनआईवी में आईसोलेट किया गया था और भारत बायोटेक को भेजा गया था, जहां यह स्वदेशी वैक्सीन के तौर पर विकसित हुई, जिसे कि DCGI ने अप्रूव भी कर दिया है।
अब इसका ट्रायल अलग-अलग उम्र के लोगों पर किया जाएगा और यह जानने की कोशिश की जाएगी कि आखिर ये वैक्सीन किस उम्र के लोगों पर असर करती है, क्या ये सभी उम्र के लिए ठीक है और ये कोरोना के संक्रमण को किस हद तक रोक सकती है और इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट क्या है,अगर परीक्षण के दोनों चरण सफल रहते हैं तो क्लिनिकल परीक्षण का तीसरा चरण इस साल के अंत में शुरू हो सकती है, जिसके लिए हजारों मनुष्यों पर इसका ट्रायल होगा।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 418 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,66,840 हो गए हैं, इनमें से 2,15,125 ऐक्टिव केस हैं और 3,34,822 लोग ठीक हो चुके हैं तो वहीं अब तक कोरोना से 16,893 लोगों की जान जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18522 नए केस पाए गए हैं , जबकि 13099 लोग ठीक भी हुए हैं, तो वहीं दुनियाभर में कोरोना से 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।