Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

CPI(M) Party Congress News : पहली बार एक दलित नेता रामचंद्र डोम माकपा के पोलित ब्यूरो में शामिल किए गए, सीताराम येचुरी तीसरी बार महासचिव बने

Janjwar Desk
11 April 2022 6:45 AM IST
CPI(M) Party Congress News : पहली बार एक दलित नेता रामचंद्र डोम माकपा के पोलित ब्यूरो में शामिल किए गए, येचुरी तीसरी बार महासचिव बने
x

CPI(M) Party Congress News : पहली बार एक दलित नेता रामचंद्र डोम माकपा के पोलित ब्यूरो में शामिल किए गए, येचुरी तीसरी बार महासचिव बने

CPI(M) Party Congress News : माकपा में निर्णय लेने वाली सबसे बड़ी इकाई पोलित ब्यूरो में पश्चिम बंगाल के माकपा सेंट्रल कमिटी के सदस्य और सात बार सांसद रहे दलित नेता रामचंद्र डोम को भी पहली बार शामिल किया गया है...

CPI(M) Party Congress News : वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) एक बार फिर सीपीएम (CPM) के महासचिव (General Secretary) चुन लिये गये हैं. येचुरी (Sitaram Yechury) लगातार तीसरी बार इस पद के लिए चयनित हुए हैं. 69 साल के माकपा नेता सीताराम येचुरी अप्रैल 2015 से यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनसे पहले वरीष्ठ माकपा नेता प्रकाश करात (Prakash Karat) इस पर थे. करात ने 2005 से 2015 तक लगातार तीन बार माकपा महासचिव का पद संभाला था.

वहीं इस बार माकपा में निर्णय लेने वाली सबसे बड़ी इकाई पोलित ब्यूरो (Polit Bureau) में पश्चिम बंगाल के माकपा सेंट्रल कमिटी के सदस्य और सात बार सांसद रहे दलित नेता रामचंद्र डोम (Ram Chandra Dome) को भी पहली बार शामिल किया गया है। आपको बता दें कि रामचंद्र डोम माकपा की पोलित ब्यूरो में शामिल होने वाले पहले दलित नेता है।

कन्नूर में 23वीं पार्टी कांग्रेस में लिया गया निर्णय

आपको बता दें कि अप्रैल 2015 में 21वीं पार्टी कांग्रेस में सीताराम येचुरी को पहली बार महासचिव के रूप में चुना गया था. इसके बाद उन्हें 18 अप्रैल 2018 में हैदराबाद में आयोजित 22वीं पार्टी कांग्रेस में एक बार फिर से इस पद के लिए चुना गया. वहीं, रविवार को कन्नूर में आयोजित हुई पार्टी की 23वीं पार्टी कांग्रेस ने 17 सदस्यीय पोलित ब्यूरो और 85 सदस्यीय केंद्रीय समिति का भी चयन किया.

नए पोलित ब्यूरो में पहली बार दलित समेत तीन नए चेहरे जुड़े

मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नए पोलित ब्यूरो में 3 नए चेहरे को शामिल किया गया है। केरल के सीनियर लीडर और एलडीएफ के संयोजक विजयराघवन ने केरल में बड़े फैसले लेने वाले निकाय में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। उनके अलावे अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धावले को पोलित ब्यूरो में जगह मिली है। पहली बार पार्टी के पोलित ब्याूरो में एक दलित चेहरे को जगह मिली है। पश्चिम बंगाल से पार्टी के वरीष्ठ नेता राम चंद्र डोम को पोलित ब्यूरो में शामिल किया गया है।

बीजेपी को हराने के लिए एकजुटता का येचुरी ने किया था आह्वान

आपको बता दें कि केरल के कन्नूर में आयोजित माकपा के 23वें सम्मेलन के पहले मीडिया से बातचीत में सीता राम येचुरी ने कहा था कि उनकी पार्टी ने बीजेपी को पराजित करने और धर्मनिरपेक्षता और संविधान की रक्षा के लिए सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने का आह्वान करती है। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बारे में पूछे गए एक के जबाव में सीताराम येचुरी ने यह बात की थी।

Next Story

विविध