Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

साइरस मिस्त्री कार क्रैश मामले में फोरेंसिक टीम का बड़ा खुलासा, मौत की असली वजह है खराब सड़क

Janjwar Desk
8 Sept 2022 10:39 AM IST
साइरस मिस्त्री कार क्रैश मामले में फोरेंसिक टीम का बड़ा खुलासा, मौत की असली वजह है खराब सड़क
x

साइरस मिस्त्री कार क्रैश मामले में फोरेंसिक टीम का बड़ा खुलासा, मौत की असली वजह है खराब सड़क

Cyrus Mistry accident : टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की कार हादसे में मौत की जांच कर रही फॉरेंसिक टीम ने बताया कि सड़क पर बने ब्रिज के डिजाइन में खामियां भी दुर्घटना की वजह बनी।

Cyrus Mistry accident : टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ( Cyrus Mistry ) की पांच जुलाई को मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर सड़क हादसे में हुई मौत की जांच 7 सदस्यीय फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। टीम ने शुरुआती जांच में बताया है कि ब्रिज की खराब डिजाइन की वजह से साइरस मिस्त्री की कार का एक्सीडेंट हुआ। हादसे में मिस्त्री समेत पीछे की सीट पर बैठे 2 लोगों का सीट बेल्ट न पहनना उनकी मौत की वजह बना।

सीट बेल्ट लगाई होती तो जान नहीं जाती

आईआईटी खड़गपुर की 7 मेंबर वाली फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद बताया है कि उनकी कार के सभी फंक्शन ठीक तरह से काम कर रहे थे। इसके अलावा टीम ने बताया है कि सड़क पर बने ब्रिज के डिजाइन में कुछ खामियां हैं और दुर्घटना के पीछे इसका भी हाथ है। फोरेंसिक टीम ने बताया कि पिछले सीट पर बैठे दोनों लोगों साइरस और जहांगीर ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था और यही वजह है कि यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त एयरबैग तो खुले लेकिन सीट बेल्ट न लगाने की वजह से इसने काम नहीं किया। अगर साइरस ( Cyrus Mistry ) और जहांगीर ने सीट बेल्ट लगाई होती तो उनकी जान नहीं जाती।

लापरवाही किसी की भी ले सकता है जान

साइरस मिस्त्री ( Cyrus Mistry ) की कार के एक्सीडेंट के मामले में जांच कर रही सेवलाइफ फाउंडेशन के सीईओ पीयूष तिवारी ने कहा कि यह हादसा याद दिलाता है कि कैसे तेज रफ्तार सड़क के खराब बुनियादी ढांचे और सीटबेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों के प्रति लापरवाही किसी की जान भी ले सकता है। तिवारी का कहना है कि सीटबेल्ट का उपयोग न करने खासकर विशेष रूप से 35 फीसदी मौतों की वजह बनता है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर केसों में एक्सीडेंट के बाद पीड़ित बुरी तरह से कार के आंतरिक भागों में या पास बैठे पैसेंजर से टकरा जाता है। कई केसों में यात्री वाहन से बाहर निकलकर गिर जाते हैं। सीट बेल्ट पहनने पर इन्हें रोका जा सकता है।

साइरस मिस्त्री ( Cyrus Mistry ) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत पर जेजे अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मिस्त्री को चोट के कारण शरीर के भीतर ब्लीडिंग भी हुई। मिस्त्री और पंडोले दोनों के शरीर पर अचानक झटका लगा क्योंकि कार तेज स्पीड से चल रही थी। इसकी वजह से कई चोटें आई और ब्लंट थोरैक्स ट्रामा हुआ। शरीर के भीतर की धमनियां फट गई थीं जिससे अंदरूनी ब्लीडिंग हुआ। प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में केवल कुछ लक्षण ही सामने आए हैं।

जर्मनी भेजा मर्सिडीज कार का ईसीएम

लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया उस कार का इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल ईसीएम विश्लेषण के लिए जर्मनी भेज रही है, जिसके दुर्घटनाग्रस्त होने से टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि कंपनी की रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है और इससे मशीनों की खराबी और चालक की गलती जैसे मुद्दों को समझने में मदद मिलेगी।

Cyrus Mistry accident : बता दें कि टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री ( Cyrus Mistry ) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की रविवार यानि पांच जुलाई को को महाराष्ट्र के पालघर में हुए एक कार हादसे में मौत हो गई थीं हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। सभी लोग मर्सिडीज के एसयूवी मॉडल जीएलसी 220डी में सवार थे।

Next Story

विविध