सनी देओल के लिए भाई जैसा था दीप सिद्धू, बीच चुनाव में दिल्ली ले जाकर पीएम मोदी से करायी थी भेंट
दीप सिद्धू व सनी देओल का फाइल फोटो।
जनज्वार। देश के 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुए उपद्रव को लेकर अभिनेता से राजनेता बने भाजपा सांसद सनी देओल विवाद में पड़ गए हैं। किसान प्रदर्शनकारियों में शामिल दीप सिद्धू नामक शख्स से लालकिले में गैर तिरंगा झंडा फहरा दिया और उसके सनी देओल से रिश्ते की बात सामने आने पर सांसद ने सफाई दी है।
दरअसल किसानों के एक जत्थे ने लालकिले के भीतर जाकर हंगामा किया। इतना ही नहीं इस दौरान दीप सिद्धू ने लालकिले की प्राचीर पर अपने संगठन का झंडा फहराया। सोशल मीडिया में लोग सक्रिय हुए और लालकिले पर झंडा फहराने वाले व्यक्ति की पहचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सनी देओल तक निकली। इनके साथ इसका फोटो शेयर किया जाने लगा।
Turns out, BJP's Deep Sidhu & his followers were the ones who tried to siege Red Fort & hoisted Nishan Sahib.
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) January 26, 2021
This is BJP's sinister plan. I had sounded alert on him 2 months ago (check tweet below)
#भाजपा_का_किसानों_पर_हमला https://t.co/eaMceM52Og pic.twitter.com/dp6rwziDAU
बॉलीवुड एक्टर और सांसद सनी देओल ने ट्वीट कर कहा कि उनका दीप से कोई रास्ता नहीं है और पहले भी वह इस बात को कह चुके हैं और लाल किले पर जो कुछ हुआ उससे वे बहुत दुःखी हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का उससे कोई नाता नहीं है। दीप सिद्धू खुद को सनी देओल का भाई बताता रहा है।
आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूँ कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 26, 2021
जय हिन्द
इस बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें सनी देओल के साथ दीप सिद्धू है और सनी उसे अपना भाई बता रहे हैं। दीप ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गुरुदासपुर में सनी देओल के चुनाव प्रबंधक की जिम्मेवारी निभायी थी। वह प्रचार में भी सनी देओल के साथ रहता था।
Bhai ko nahi pehchan rahe ab @iamsunnydeol ? https://t.co/pFlIGJz0qZ
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) January 27, 2021
सनी देओल के साथ वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी मिला था। सनी देओल उसे प्रधानमंत्री से मिलवाने खास तौर पर दिल्ली ले गए थे और 28 अप्रैल 2019 को मुलाकात हुई थी। दीप सिद्धू किसान आंदोलन में शुरुआत से सक्रिय नजर आ रहा था और उसका अंग्रेजी में बात करता हुआ वीडियो खूब चर्चा में आया था। उस समय भी दबे स्वर में उसे प्रो खालिस्तानी बताया गया था। बाद में दिसंबर में सनी देओल ने उससे किनारा कर लिया। हाल में उसे सिख फॉर जस्टिस मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए एनआइए ने समन भी भेजा था।
कृप्या झूठ बोलने की कोशिश न करें। हमारी भावनाऐं आहत होती हैं। जय भारत pic.twitter.com/ofFGaTiCpH
— Gurudev Singh✍ (@gurudevsinghnhr) January 26, 2021
दीप सिद्धू ने क्या सफाई दी है?
विवादों के बीच दीप सिद्दू ने अपना एक वीडियो जारी करके सफाई दी है कि उस पर जो आरोप लगाया जा रहा है कि लाल किले में हुई घटना के लिए वो अकेले ही जिम्मेदार है और उसने ही कुछ किसानों को भड़का कर इस घटना को अंजाम दिया है, वह सही नहीं है। उसने कहा है कि वह और उसके साथियों ने लाल किले पर निशान साहिब और किसान मजदूर एकता के दो झंडे लहराए हैं लेकिन दिल्ली में दाखिल होने वाले सभी किसानों को उन्होंने नहीं भड़काया है।
बल्कि कई और किसान संगठनों के नेताओं ने भी ये पहले ही कह दिया था कि वो दिल्ली पुलिस द्वारा बताए गए रूट पर नहीं जाएंगे बल्कि रिंग रोड से लाल किले तक जाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में बेवजह यह आरोप लगाया जा रहा है कि दीप सिद्धू ही इस आंदोलन को बदनाम करने की साजिश कर रहा है।