Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Dehradun News : अब काशीपुर में स्टोन क्रेशर मालिक को गोली से उड़ाया बदमाशों ने, दो दिन में दूसरी हौलनाक घटना से सहमी तराई

Janjwar Desk
13 Oct 2022 2:51 PM IST
Dehradun News : अब काशीपुर में स्टोन क्रेशर मालिक को गोली से उड़ाया बदमाशों ने, दो दिन में दूसरी हौलनाक घटना से सहमी तराई
x

Dehradun News : अब काशीपुर में स्टोन क्रेशर मालिक को गोली से उड़ाया बदमाशों ने, दो दिन में दूसरी हौलनाक घटना से सहमी तराई

Dehradun News : काशीपुर क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक स्टोन क्रेशर मालिक के फार्म हाउस में घुसकर गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी की पूरी सनसनीखेज घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है...

Dehradun News : उत्तराखंड का उधम सिंहनगर जिला बदमाशों का बड़ा गढ़ बनता जा रहा है। राज्य के सबसे ज्यादा अपराधिक गतिविधियों के मामले उधम सिंह नगर जिले के सामने आते जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह भी हत्या को लेकर बड़ी खबर उधमसिंहनगर जिले से ही है जहां काशीपुर क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक स्टोन क्रेशर मालिक के फार्म हाउस में घुसकर गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी की पूरी सनसनीखेज घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना गुरुवार की सुबह की है जिसमें काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुंडेश्वर पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्राम जुड़का में खनन कारोबारी एवं एकता स्टोन क्रेशर के मालिक महल सिंह को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी गई। बीते दो दिन के अंदर दूसरी बड़ी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी है और गोलीबारी की सूचना मिलने पर डीआईजी कुमाऊ नीलेश आनंद मौके पर पहुंच गए है।

बीती रात इसी क्षेत्र के थाना कुंडा में हुई फायरिंग के बाद पहले से ही यहां सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद रखा गया था। लेकिन पुलिस की नाक के नीचे ही खनन कारोबारी को उनके फार्महाउस मोटरसाइकिल पर पहुंचे दो बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त खनन कारोबारी एवं एकता स्टोन क्रेशर के मालिक महल सिंह फॉर्म हाउस के बाहर चाय पी रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और बाइक बाहर ही खड़ी करके पैदल ही फार्म हाउस में पहुंचे। अंदर घुसते ही इन्होंने महल सिंह पर ताबड़तोड़ फायर किए। फायर लगते ही महल सिंह गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से अपनी उसी बाइक से जिससे आए थे, फरार हो गए।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें बदमाशों के भागने से लेकर महल सिंह को गिरते हुए तक के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गए हैं। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन हत्यारों की पकड़ के लिए पूरे क्षेत्र को बंद कर उनकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलने के बाद डीआईजी कुमाउं नीलेश भरने एवं एसएसपी पी मंजूनाथ पुलिस बल के साथ मौके पर हैं जबकि फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही थी।

Next Story

विविध