Dehradun News: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया झटका, पार्टी छोड़ने की घोषणा सोशल मीडिया पर की
Dehradun News: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया झटका, पार्टी छोड़ने की घोषणा सोशल मीडिया पर की
Dehradun News: उत्तराखंड के राजनीतिक चरित्र को समझने में बुरी तरह विफल रही आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में जबरदस्त झटके लगने का सिलसिला जारी है। हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी के सीएम फेस कर्नल अजय कोठियाल की ओर से दिए गए झटके से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अभी उबर भी नहीं पाई थी कि उसे एक और बड़ा झटका लग गया है।
अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने इस्तीफा दिया है। अपना इस्तीफा बाली ने सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा है कि वह आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में स्वयं को असमर्थ महसूस कर रहे हैं।
हालिया विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड राज्य में अपनी राजनैतिक जड़ें जमाने के मकसद से उत्तराखंड में उतरी आम आदमी पार्टी को शुरू से ही प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव में उतरने पर भाजपा को होने वाले राजनैतिक नुकसान की आशंका से सहमी भाजपा की ट्रोल आर्मी ने आम आदमी पार्टी का जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया था।
यहां तक की कर्नल अजय कोठियाल के राष्ट्रवाद के कसीदे पढ़ने वाली इस ट्रोल आर्मी ने कर्नल अजय कोठियाल के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने पर कोठियाल को भी अपने हमलों से नहीं बख्शा। सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को चुनाव एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली। आम आदमी पार्टी की इस दुर्गति के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी छोड़कर भाजपा की शरण ले ली। अब कोठियाल के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाली ने भी पार्टी से नाता तोड़ लिया।