Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Delhi Crime News: JNU प्रोफेसर अपहरण के आरोप में YouTuber समेत दो अरेस्ट, आरोपियों ने कहा था 'एंटी-नेशनल'

Janjwar Desk
22 Jun 2022 6:19 PM IST
Delhi Crime News: JNU प्रोफेसर अपहरण के आरोप में YouTuber समेत दो अरेस्ट, आरोपियों ने कहा था ‘एंटी-नेशनल’
x

Delhi Crime News: JNU प्रोफेसर अपहरण के आरोप में YouTuber समेत दो अरेस्ट, आरोपियों ने कहा था ‘एंटी-नेशनल’

Delhi Crime News: शरद बाविस्कर जो जेएनयू के सेंटर फॉर फ्रेंच एंड फ्रैंकोफोन स्टडीज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्हें दिल्ली में 18 जून को अगवा किया गया और कथित तौर पर लुटा गया |

Delhi Crime News: शरद बाविस्कर जो जेएनयू के सेंटर फॉर फ्रेंच एंड फ्रैंकोफोन स्टडीज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्हें दिल्ली में 18 जून को अगवा किया गया और कथित तौर पर लुटा गया | पुलिस की जाँच में पता चला आरोपियों और प्रोफेसर के बिच बहस कार टकराने के बाद से शुरू हुई थी| पुलिस ने YouTuber समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है|

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा की आरोपियों ने इस मामले को अंजाम देने से पहले कार टकराने के बहाने पैसे वसूलने की रड़नीति बनाई थी पुलिस की पुष्टि के अनुसार दोनों आरोपी रजत पाल सिंह जो पश्चिमी दिल्ली के निवासी है और आशीष जो गुडग़ांव के निवासी है|

प्रोफेसर की गाड़ी को बायीं और से टक्कर मारी

प्रोफेसर शरद बाविस्कर उस दौरान अपनी पत्नी और बेटी को छोड़ने के लिए ससुराल जा रहे थे जो बुराड़ी में स्थित है| आरोपियों ने अपनी रड़नीति के अनुसान प्रोफेसर की गाड़ी को देर रात करीब 12:30 बजे नारायणा फ्लाईओवर के पास बायीं ओर से टक्कर मार दी, लेकिन वह नहीं रुके। इसके बाद जब प्रोफेसर जैसे ही दिल्ली छावनी के पास ट्रैफिक सिग्नल पर रुके तो आरोपियों ने मौका देखकर उनकी गाड़ी की चाबी उनसे छीन ली|

आरोपियों ने प्रोफेसर के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 28,500 निकाले

आरोपी प्रोफेसर को ऑडी में बैठकर पहले किसी अनजान जगह पर ले गए वह मूलचंद, ग्रेटर कैलाश और आश्रम से होकर गुजरे इसी दौरान आरोपियों ने अपनी कार भी बदली आरोपियों ने प्रोफेसर का क्रेडिट और डेबिट कार्ड ले लिए और 28,500 रुपये निकाल लिए उन्होंने इसी में से 5,000 रुपए का अपनी गाड़ी में तेल डलाया। इसके बाद उन्होंने प्रोफेसर को पेट्रोल पंप पर छोड़ दिया।

प्रोफेसर की गाड़ी और रुपए बरामद कर लिए गए

आरोपी रजत पाल सिंह और आशीष शौकीन को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रोफेसर की गाड़ी ऑडी , रेज रोवर और चोरी के 20 हजार रुपए भी पुलिस के द्वारा आरोपियों से बरामद कर लिए है| आईपीसी की धारा 323, 334, 392 (डकैती), 365 (अपहरण) के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है|

प्रोफेसर ने आरोप लगाया उन्हें "राष्ट्र विरोधी" कहा गया

पुलिस की पूछताझ के अनुसार रजत पाल सिंह पेशे से सिंगर है और शौकीन लग्जरी कारों की बिक्री और खरीद का काम करता है इस मामले में पुलिस की टीम और भी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है प्रोफेसर बाविस्कर ने आरोप लगाया था कि उनके जेएनयू से जुड़े होने पर आरोपियों ने आपत्ति जताते हए उन्हें "राष्ट्र विरोधी" कहा था।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story