Delhi LG Baijal Resigns : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देकर दिया इस्तीफा
Delhi LG Baijal Resigns : दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देकर दिया इस्तीफा
Delhi Dy Governor Resigns : अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार (18 मई, 2022) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के डिप्टी गवर्नर अनिल बैजल ने यह फैसला अपने निजी कारणों से लिया है।
आपको बता दें कि अनिल बैजल ने साल 2016 में दिल्ली के उपराज्यपाल का पद संभाला था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों को लेकर भी उनका नाम काफी चर्चा में रहा था। आपको बता दें कि बैजल 1969 बैच के आईएएस अधिकारी थे और वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की सरकार के समय केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2021 को ही बैजल का कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था। वे पांच साल तक दिल्ली के उपराज्यपाल के पद पर रहे। वे दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल थे। गृह सचिव रहने के दौरान ही उन्होंने किरण बेदी पर कार्रवाई की थी और उन्हें हेड ऑफ जेल्स के पद से हटा दिया गया था। उन पर जेल के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था।
उन्होंने कई मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली है। वे दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपसचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साल 2006 में वे शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूअल मिशन से जुड़े थे।