Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक, IMD ने जारी किया आंधी-तूफान का अलर्ट
Weather Alert : पुणे में बारिश ने दिखाया विकराल रूप, तेलंगाना, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के क्षेत्रों को आज गुरुवार सुबह भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. आज सुबह से ही इन क्षेत्रों में बादल छाए रहे और जमकर बारिश हुई. इधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अब से कुछ देर पहले देश के कई राज्यों में मौसम से जुड़ा पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें बताया गया कि देश के कई राज्यों में आज गुरुवार 30 जून को बादलों की गर्जना के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, बिहार, कोंकण, गोवा और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत बारिश होने का पूर्वानुमान है.
इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
इसके अलावा आज पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात क्षेत्र, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, दक्षिण कर्नाटक के आंतरिक भाग, तमिलनाडु, पुडुचेरी में भारी बारिश देखने को मिलेगी
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
आज गुरुवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग भागों में मूसलाधार बारिश हुई है. दिल्ली के आसपास नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी आसमान में बादल छाए रहने के बाद जमकर बारिश हुई. पूर्वानुमान है पूरे क्षेत्र में आज अच्छी बारिश होगी.
उत्तराखंड में भारी बारिश से आफत
दूसरी तरफ उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में बीती रात भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से रात दो बजे सरयू खतरे के निशान से उपर बहने लगी. भारी बारिश से कपकोट ब्लॉक का अशो में स्थापित उपकेंद्र एएनएम सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं बेरीनाग के पांखू में एक व्यापारी उफनते नाले में बह गया.