Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Delhi News: केजरीवाल ने दिल्ली के मजदूरों को दिया दिवाली गिफ्ट, बढ़ाया न्यूनतम वेतन, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी

Janjwar Desk
13 Oct 2022 11:27 AM IST
Delhi News: केजरीवाल ने दिल्ली के मजदूरों को दिया दिवाली गिफ्ट, बढ़ाया न्यूनतम वेतन, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी
x

Delhi News: केजरीवाल ने दिल्ली के मजदूरों को दिया दिवाली गिफ्ट, बढ़ाया न्यूनतम वेतन, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी

Delhi News: दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने श्रमिकों को तोहफा दिया है. सरकार ने श्रमिकों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार 12 अक्टूबर को दिल्ली के अकुशल, अर्ध कुशल और अन्य श्रमिकों का वेतन बढ़ाने का आदेश जारी किया है.

Delhi News: दिवाली से पहले दिल्ली सरकार ने श्रमिकों को तोहफा दिया है. सरकार ने श्रमिकों का न्यूनतम वेतन बढ़ा दिया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार 12 अक्टूबर को दिल्ली के अकुशल, अर्ध कुशल और अन्य श्रमिकों का वेतन बढ़ाने का आदेश जारी किया है.

अब इतना मिलेगा वेतन

नया वेतन 1 अक्टूबर से लागू होगा. वेतन में वृद्धि के बाद अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन 16506 रुपए से बढ़कर 16792 रुपए, अर्ध-कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन भी 18,187 से बढ़कर हुई 18,499 रुपए, कुशल श्रमिकों का वेतन भी 20,019 से बढ़कर 20,357 रुपए हुआ है. दिल्ली के अकुशल, अर्ध कुशल और अन्य श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है.

सिसोदिया ने किया ऐलान

इसके अलावा सुपरवाइजर और लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी की दर बढ़ाई गई है. सिसोदिया ने कहा कि गरीब और मजदूर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए बढ़ती महंगाई के बीच यह बड़ा कदम उठाया गया है. इसका लाभ लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिकों को महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती है, जिन्हें सामान्यत: केवल न्यूनतम मजदूरी मिलती है. इसलिए दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ते जोड़कर नया न्यूनतम वेतन की घोषणा की है. सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में मजदूर भाईयों के हित का ध्यान रखते हुए हमने उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध