Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Delhi News : कुत्ता लेकर टहल सकें IAS अधिकारी, इसलिए एथलीट्स से खाली करा लिया गया था त्यागराज स्टेडियम

Janjwar Desk
26 May 2022 6:35 AM GMT
Delhi News : कुत्ता लेकर टहल सकें IAS अधिकारी, इसलिए एथलीट्स से खाली करा लिया गया था त्यागराज स्टेडियम
x

Delhi News : कुत्ता लेकर टहल सकें IAS अधिकारी, इसलिए एथलीट्स से खाली करा लिया गया था त्यागराज स्टेडियम Photo Courtesy : The Indian Express

Delhi News : पिछले कुछ महीनों से दिल्ली सरकार (Delhi News) द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम में एथलीटों और खेल प्रशिक्षकों की तरफ से शिकायत आ रही है कि उन्हें समय से पहले शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए तक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है...

Delhi News : पिछले कुछ महीनों से दिल्ली सरकार (Delhi News) द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम में एथलीटों और खेल प्रशिक्षकों की तरफ से शिकायत आ रही है कि उन्हें समय से पहले शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए तक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। शिकायत में इसकी जो मुख्य वजह बताई गई है वो है दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार, जो स्टेडियम में अपने कुत्ते के साथ टहलने आते हैं।

शाम 7 बजे मैदान से निकाल दिया जाता है बाहर

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक कोच ने कहा है कि 'हम पहले रात को 8-8.30 बजे तक प्रशिक्षण लेते थे। लेकिन अब हमें शाम 7 बजे तक मैदान से बाहर निकलने को कहा जाता है ताकि अधिकारी अपने कुत्ते के साथ ग्राउंड पर वॉक कर सकें। हमारा प्रशिक्षण और अभ्यास दिनचर्या बाधित हो गई है।'

IAS अधिखारी ने किया आरोपों का खंडन

वहीं, 1994 बैच के आईएएस अधिकारी खिरवार ने इन आरोपों बिलकुल गलत बताया। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि वह 'कभी-कभी' अपने पालतू कुत्ते के साथ टहलने के लिए वह स्टेडियम में जाते हैं। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इससे एथलीटों की अभ्यास दिनचर्या बाधित होती है। इंडियन एक्सप्रेस ने पिछले सात दिनों में तीन शाम को स्टेडियम का दौरा किया और स्टेडियम के गार्ड को शाम लगभग 6:30 बजे ट्रैक की ओर जाते हुए, सिटी बजाते हुए और यह सुनिश्चित करते हुए देखा कि शाम 7 बजे तक स्टेडियम का ट्रैक खाली हो जाए।

स्टेडियम के प्रशासक को कोई जानकारी नहीं

स्टेडियम प्रशाशक अजीत चौधरी का कहना है कि शाम को आधिकारिक समय 4 से 6 बजे है, लेकिन गर्मी को देखते हुए वे एथलीटों को शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण की अनुमति देते हैं। हालांकि, चौधरी ने समय निर्दिष्ट करने वाले किसी भी आधिकारिक आदेश को नहीं दिखाया। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कोई सरकारी अधिकारी शाम 7 बजे के बाद सुविधाओं का उपयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि 'मैं शाम सात बजे तक स्टेडियम से निकल जाता हूं और मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि कोई अधिकारी कुत्ते के साथ टहलने आता है।'

IAS अधिकारी कुत्ते के साथ टहलते दिखे

बीते मंगलवार को इंडियन एक्सप्रेस ने देखा कि खिरवार शाम 7.30 बजे के बाद अपने कुत्ते को लेकर स्टेडियम पहुंचे। कुत्ते को ट्रैक और फुटबॉल के मैदान में घूमते देखा जा सकता था, यहां तक ​​कि सुरक्षा गार्ड भी निगरानी रख रहे थे। खिरवार ने कहा कि 'मैं किसी एथलीट को उसका स्टेडियम छोड़ने के लिए कभी नहीं कहूंगा। यहां तक ​​कि अगर मैं जाता हूं, तो मैं स्टेडियम बंद होने के बाद जाता हूं। हम उसे (कुत्ते) ट्रैक पर नहीं छोड़ते हैं। जब कोई आसपास नहीं होता है तो हम उसे छोड़ देते हैं लेकिन किसी एथलीट की कीमत पर कभी नहीं। अगर इसमें कुछ आपत्तिजनक है तो मैं इसे रोक दूंगा।'

एथलीटों और अभिभावकों ने जताई नाराजगी

एथलीटों के अभिभावकों ने अधिकारी के इस कृत्य पर नाराजगी जताई है। कई एथलीटों ने कहा है कि अब वो अपना प्रशिक्षण भारतीय खेल प्राधिकरण के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कर रहे हैं, जो सिर्फ 3 किमी दूर है। जहां शाम 7.30 बजे के बाद फ्लडलाइट्स चालू हो जाती हैं और बच्चे यहां रात 8.30 बजे तक रोशनी में प्रशिक्षण लेते हैं।

Next Story

विविध