Delhi News : शराब के ठेके का विरोध करने पहुंची महिलाओं के साथ बाउंसरों ने की मारपीट, पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ी, Video Viral
Delhi News : शराब के ठेके का विरोध करने पहुंची महिलाओं के साथ बाउंसरों ने की मारपीट, पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ी, Video Viral
Delhi News : दक्षिणी दिल्ली (Delhi News) के तिगरी इलाके में महिलाओं ने शराब का ठेका खुलने का विरोध किया। शराब की दुकान पर मालिक ने बड़ी संख्या में लेडी बाउंसर्स को तैनात किया था। शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रही महिलाओं की लेडी बाउंसर्स से बहस हो गई। बहस के बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। बात दें कि यह घटना बीते गुरुवार (23 जून) की है। इस दौरान इलाके में तैनात पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को शांत करने के लिए पहुंचे लेकिन उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट की गई और उनकी वर्दी फाड़ दी गई। बात दें कि अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
Just look at the sheer number of female bouncers in Delhi trying to turn away women protesting against opening of a liquor shop.
— Monica Verma (@TrulyMonica) June 25, 2022
In the hunger for revenue, Kejriwal has turned Delhi into a mess.pic.twitter.com/dVAelXF3rK
शराब की दुकान पर महिलाओं और बाउंसरों की बीच झगड़ा
इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें 23 जून को रात के आठ बजे एक पीसीआर कॉल आई थी। जिसमें बताया गया था कि टिगरी में शराब की दुकान पर झगड़ा हो रहा है। पुलिसकर्मी पहले से ही मौके पर तैनात थे। उन्हें पता चला कि क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने के विरोध में कुछ महिला प्रदर्शनकारी ठेके के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं। शराब दुकान के मालिक ने कुछ लेडी बाउंसर्स को तैनात किया हुआ है।
तस्वीरें हैरान करने वाली है।शराब के ठेके का विरोध कर रही महिलाओ ओर शराब के ठेके पर तैनात महिला बाउंसरो के बीच जमकर मारपिटाई हुई। सवाल ये की काले कपड़ो में शराब की दुकानों पर इतने बाउंसरो की तैनाती आख़िर क्यो। #Delhi pic.twitter.com/Ut0HSpkZ7d
— Sushant Mehra (@SushantMehraAT) June 25, 2022
पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई
बताया जा रहा है कि विरोध के दौरान शराब दुकान पर तैनात लेडी बाउंसर्स और प्रदर्शन कर रही महिलाओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन दोनों पक्ष आक्रामक हो गए और मौके पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। हेड कांस्टेबल रंजीत जोकि बीट ऑफिसर भी हैं, उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई और भीड़ में मौजूद लोगों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी।
10 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
इस पूरी घटना के बाद इलाके में स्थिति को नियंत्रित किया गया और घायल लोगों का एम्स के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल कराया गया। इस संबंध में अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि अबतक 10 आरोपियों को पकड़ा गया है। इलाके में अब स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी अवांछित घटना से बचने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं शराब की दुकान का विरोध कर रहीं महिलाओं का आरोप है कि ठेके वालों ने बाहर के गुंडों से उन्हें पिटवाया है। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।