BJP ने उत्तरी MCD को 2457 करोड़ रुपये का पहुंचाया नुकसान, आम आदमी पार्टी का आरोप
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी शासित नॉर्थ एमसीडी पर मिलीभगत कर दक्षिणी एमसीडी पर बकाया 2457 करोड़ रुपये माफ कर राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
पाठक ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, "साउथ एमसीडी का कार्यालय किराए के मकान में चल रहा है और इसी के एवज में नॉर्थ एमसीडी को साउथ एमसीडी से 2457 करोड़ रुपये लेने है, लेकिन नॉर्थ एमसीडी ने कल जारी अपने बजट में साउथ एमसीडी पर कोई बकाया न होने का दावा किया है। जबकि नॉर्थ एमसीडी ने पिछले वर्ष के बजट में भी 2457 करोड़ रुपये साउथ एमसीडी पर बकाया होने का उल्लेख किया था और नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर कई बार बकाया पैसे मांग भी चुके हैं।"
उन्होंने कहा, "एक तरफ कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है और दूसरी तरफ नॉर्थ एमसीडी 2457 करोड़ रुपये माफ कर रही है, यह आपराधिक कार्य है। दोनों एमसीडी में भाजपा की सत्ता है, इसलिए लीपापोती कर 2457 करोड़ रुपये को जीरो कर दिया गया है।"
भाजपा की उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पर बकाया 2457 करोड रुपए की राशि को अपने बजट में ज़ीरो दिखाया।
— Durgesh Pathak (@ipathak25) December 9, 2020
यह पैसा जनता के द्वारा दिए गए टैक्स का पैसा था।
निगम की सरकार में आने पर AAP इसकी जांच करेगी और दोषी अधिकारियों को सजा दिलाएगी। pic.twitter.com/WtL6sw9C7h
पाठक ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी का शासन आने पर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा।