उमर खालिद की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने उड़ेला जहर, कहा अभी पकड़े जायेंगे उसके असली माई-बाप
जनज्वार। जहां एक तरफ जेएनयू छात्रनेता उमर खालिद की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भाजपा नेता कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और कोमल शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, वहीं अब कपिल मिश्रा ने उल्टा उमर खालिद को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।
ताहिर हुसैन और खालिद सैफी का हैंडलर, इस्लामिक आतंकी सोच वाला उमर खालिद गिरफ्तार हो गया
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 14, 2020
दिल्ली दंगे इस्लामिक आतंकियों और अर्बन नक्सलियों की मिली जुली साजिश थी
अभी उमर खालिद के असली माई बाप भी पकड़े जाएंगे
उमर खालिद की गिरफ्तारी पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है, 'ताहिर हुसैन और खालिद सैफी का हैंडलर, इस्लामिक आतंकी सोच वाला उमर खालिद गिरफ्तार हो गया। दिल्ली दंगे इस्लामिक आतंकियों और अर्बन नक्सलियों की मिली—जुली साजिश थी। अभी उमर खालिद के असली माई बाप भी पकड़े जाएंगे।'
ये आ*तं*की बाहर है अभी भी pic.twitter.com/V4viZg36Hq
— Doctor Adani™ (@AdaniHu) September 14, 2020
हालांकि उन्हीं के ट्वीट पर लोग कपिल मिश्रा का दिल्ली दंगे से पहले का वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं ये आतंकी अभी बाहर है। डॉ. अडानी नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा है, 'ये आ*तं*की बाहर है अभी भी...'
सभी जानते हैं कि दिल्ली दंगो का दोषी कौन है।
— Mohammad Adnan Sheikh Siddiqui (@Me_MdAdnan) September 14, 2020
अगर सही और निष्पक्ष जांच हो गयी तो तेरे जैसे आतंकवादी को फांसी हर हाल में हो जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों के दौरान हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में दाखिल पुलिस की चार्जशीट में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, मगर बावजूद उसके एफआईआर दर्ज नहीं की गयी थी। चार्जशीट में एक गवाह के हवाले से कहा गया था कि सीएए विरोधी आंदोलनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उसने यह सुना था कि कपिल मिश्रा के लोगों ने एक पंडाल को आग के हवाले कर दिया है। बयान के मुताबिक गवाह नजम-उल हसन ने कहा कि 24 फरवरी को वह मौके पर उपस्थित थे, लेकिन उन्होंने कथित घटना को देखा नहीं था। कुछ लोगों को इस बारे में चिल्लाते हुए सुना था। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में हसन को मुख्य गवाह करार दिया है, जिन्हें चांदबाग में प्रोटेस्ट की साजिश के बारे में पूरी जानकारी थी।
दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 164 गवाहों का जिक्र किया है, जिनमें 76 पुलिसकर्मी और 7 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत हसन के बयान को रिकॉर्ड किया। क्रिमिनल ट्रायल के दौरान इस बयान को सबूत के तौर पर माना जा सकता है। हसन ने कहा, '…पंडाल में कपिल मिश्रा के कुछ लोगों ने आग लगा दी। मैंने यह देखा नहीं, पर लोग ऐसा शोर मचा रहे थे।'
सरकार का आशीर्वाद है इनके उपर pic.twitter.com/H3VRXsl46y
— Wajid Ali (@wajidali2425) September 14, 2020
कपिल मिश्रा पहले भी अपनी उटपटांग बयानबाजियों को लेकर चर्चित रहे हैं। दिल्ली दंगों के दौरान जहर उगलते और हिंदुओं को मुस्लिमों के खिलाफ भड़काते उनके वीडियो खूब वायरल हुए थे। अब भी वह सोशल मीडिया के माध्यम से धर्म विशेष के प्रति अपनी नफरत उड़ेलते रहते हैं।