Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद 100 से ज्यादा किसान 'लापता', कांग्रेस सांसद-पंजाब के मंत्री ने शाह से मुलाकात की

Janjwar Desk
1 Feb 2021 3:27 PM GMT
गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद 100 से ज्यादा किसान लापता, कांग्रेस सांसद-पंजाब के मंत्री ने शाह से मुलाकात की
x
मनीष तिवारी ने कहा कि 'हमने उनसे अनुरोध किया कि किसान प्रदर्शन के चलते हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची को सार्वजनिक किया जाए।'

नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद 'लापता' होने वाले राज्य के 100 से अधिक किसानों को लेकर, राज्य के मंत्री सुखजिंदर रंधावा और सांसद मनीष तिवारी के नेतृत्व में पंजाब के मंत्रियों के एक समूह ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से यहां मुलाकात की। समूह ने लापता किसानों के बारे में पता लगाने के लिए उन्हें हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

मनीष तिवारी ने एक ट्वीट में कहा, "मंत्री सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया और राज कुमार चब्बेवाल के साथ शाह से मुलाकात की।


उन्होंने कहा, "हमने उनसे अनुरोध किया कि किसान प्रदर्शन के चलते हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की सूची को सार्वजनिक किया जाए। दिल्ली पुलिस को इस सूची को अपनी वेबसाइट पर डालना चाहिए।"

पंजाब मानवाधिकार संगठन के अनुसार, रैली में भाग लेने के लिए पंजाब से दिल्ली गए 100 से अधिक किसान 'लापता' हो गए हैं।

Next Story

विविध