Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

Covid cases in Delhi: बीते 24 घंटे के भीतर दिल्ली में 21259 केस, 23 लोगों की मौत

Janjwar Desk
11 Jan 2022 8:29 PM IST
Covid cases in Delhi: बीते 24 घंटे के भीतर दिल्ली में 21259 केस, 23 लोगों की मौत
x
Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। मंगलवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21,259 नए मामले मिले हैं।

Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। मंगलवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21,259 नए मामले मिले हैं। साथ ही एक दिन के भीतर 23 मरीजों की मौत हो गई, जो 16 जून के बाद सबसे ज़्यादा है। पॉजिटिविटी रेट 25.65% है। 5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा है।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 74,881 तक पहुंच चुकी है जो पिचले 8 महीने में सबसे ज्यादा है। 13 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज दिल्ली में पाए गए हैं। 13 मई 2021 को 77,717 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा था। दिल्ली में अब कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25,200 तक पहुंच चुका है। दिल्ली में अभी 50,796 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.70 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 93.70 फीसदी है।

इससे पहले सोमवार को 19166 केस और रविवार को एक दिन में 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए थे। संक्रमण दर 25 और 23 फीसदी तक पहुंच गई थी। बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले रविवार को ही सामने आए थे।

देश में पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 35,875,790 पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख पार हो गई है। अभी 821,446 सक्रिय मरीज हैं। जिनका कोरोना इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 69,959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक कुल 34,570,131 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध