Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

दिल्ली के रेस्तरां में सांभर में मरी हुई छिपकली मिली, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज

Janjwar Desk
3 Aug 2020 3:50 PM GMT
दिल्ली के रेस्तरां में सांभर में मरी हुई छिपकली मिली, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
x
वीडियो में फतेहपुर के रहने वाले पंकज अग्रवाल को रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर चिल्लाते हुए और चम्मच में छिपकली दिखाते हुए देखा जा सकता है, उन्होंने दक्षिण भारतीय व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध रेस्तरां के कर्मचारियों से कहा, मैंने कुछ सांभर (कटोरे से) खाए हैं, छिपकली का आधा हिस्सा गायब है......

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के पॉश इलाके कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्तरां में एक ग्राहक को कथित तौर पर सांभर में मरी हुई छिपकली मिली। इसकी शिकायत के बाद रेस्तरां के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने रेस्तरां से सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं।

शनिवार को एक व्यक्ति नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय रेस्तरां में भोजन करने गया। उसने डोसा का आर्डर दिया तो उसे सांभर के कटोरे के अंदर एक मृत छिपकली मिली। उन्होंने अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बनाया।

वीडियो में फतेहपुर के रहने वाले पंकज अग्रवाल को रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर चिल्लाते हुए और चम्मच में छिपकली दिखाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने दक्षिण भारतीय व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध रेस्तरां के कर्मचारियों से कहा, मैंने कुछ सांभर (कटोरे से) खाए हैं। छिपकली का आधा हिस्सा गायब है।

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) ईश सिंघल ने कहा कि शिकायत के आधार पर हमने रेस्तरां के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 269 और 336 के तहत शिकायत दर्ज की है और मामले की जांच जारी है। कनॉट प्लेस स्थित रेस्तरां, दक्षिण भारतीय रेस्तरां की एक लोकप्रिय श्रृंखला की एक शाखा है।

Next Story

विविध