Delhi Jahangirpuri Violence : जहांगीरपुरी में जो हुआ कोई संयोग नहीं प्रयोग, इसे कुचला जाना जरूरी : कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया पर बोला हमला, कहा - नार्को टेस्ट की चुनौती करो स्वीकार या सीबीआई से मांगो माफी
Delhi Jahangirpuri Violence : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jehangirpuri Area) में दो समुदायों के बीच हिंसा (Violence) का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) जैसे कट्टरपंथी नेता भी अब राजनीति (Politics) करने उतर आए हैं। घटना के बाद दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान जो हुआ वह संयोग नहीं प्रयोग है, इसे कुचला जाना जरूरी है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि इसे आतंकी हमलें की तरह लिया जाना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा नेता ने कहा है कि पहले जो जो अमरनाथ यात्रियों पर होता था वो हर गली बस्ती में करने की जिहादी साजिश रची जा रही है। ऐसा करने वाले वही लोग हैं जो शाहीन बाग और दिल्ली दंगो के पीछे थे। इन्हें कुचला जाना जरूरी है।
जहांगीरपुरी में जो हुआ को संयोग नहीं प्रयोग है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 16, 2022
इसे आतंकी हमलें की तरह लिया जाना होगा
जो अमरनाथ यात्रियों पर होता था वो हर गली बस्ती में करने की जिहादी साजिश
ये वही लोग है जो शाहीन बाग और दिल्ली दंगो के पीछे थे
इनको कुचला जाना जरूरीकपिल मिश्रा ने आगे कहा है कि इसका एकमात्र हल है इन पत्थरबाजों से आतंकवादियों की तरह डील किया जाएं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है किपत्थर और बम उठाने वाले हाथ उठने लायक ना रहें। जहाँगीर पूरी जैसे मिनी पाकिस्तान अब कई जगह बन चुके है।
वहीं इस मामले में कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है कि जानते हैं कि रमजान का महीना है ऐसे में दिल्ली पुलिस को हाईअलर्ट पर रहना चाहिए। अनिल चौधरी ने कहा है कि दिल्ली को आग में झोंकने की साजिश की जा रही है और जिस तरह से शोभायात्रा निकाली गयी वह अपने आप में तनावपूर्ण था यह देश के माहौल को खराब करने की कोशिश है।