Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Air Pollution In Delhi: दिल्ली की आबोहवा पहुँची खराब श्रेणी में, ठंड और कोहरे के चलते आमजन त्रस्त

Janjwar Desk
3 Jan 2022 3:35 AM GMT
dilli news
x

(खराब स्तर पर पहुँची दिल्ली की आबोहवा)

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए दिल्ली में लोग रैन बसेरे में भी रह रहे हैं। जिसके केयर टेकर ने बताया कि यहां यूपी, बंगाल से लोग आए हुए हैं। दावा है कि यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं...

Air Pollution In Delhi: राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग आग तापते नजर आए। उधर, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) बहुत खराब श्रेणी में (381) दर्ज किया गया है।

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए दिल्ली में लोग रैन बसेरे में भी रह रहे हैं। जिसके केयर टेकर ने बताया कि यहां यूपी, बंगाल से लोग आए हुए हैं। दावा है कि यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। दो वक्त का भोजन, मेडिकल और चाय की व्यवस्था भी की गई है।

इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर आज सोमवार 03 जनवरी की सुबह बेहद खराब रहा। पॉल्यूशन के खराब स्थिति में पहुँचने से मुख्यता सभी उड़ानों की हालत एक जैसी रही। ज्यादातर उड़ानों को रद्द तक किए जाने की सूचना आ रही है।

Next Story

विविध