Air Pollution In Delhi: दिल्ली की आबोहवा पहुँची खराब श्रेणी में, ठंड और कोहरे के चलते आमजन त्रस्त
(खराब स्तर पर पहुँची दिल्ली की आबोहवा)
Air Pollution In Delhi: राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग आग तापते नजर आए। उधर, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) बहुत खराब श्रेणी में (381) दर्ज किया गया है।
Delhi | Air Quality Index (AQI) is presently at 381 (overall) in the 'very poor' category, as per System of Air Quality and Weather Forecasting And Research (SAFAR)-India
— ANI (@ANI) January 3, 2022
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए दिल्ली में लोग रैन बसेरे में भी रह रहे हैं। जिसके केयर टेकर ने बताया कि यहां यूपी, बंगाल से लोग आए हुए हैं। दावा है कि यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। दो वक्त का भोजन, मेडिकल और चाय की व्यवस्था भी की गई है।
Low visibility procedures are in progress at Delhi airport. All flight operations are presently normal: Delhi airport
— ANI (@ANI) January 3, 2022
इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता का स्तर आज सोमवार 03 जनवरी की सुबह बेहद खराब रहा। पॉल्यूशन के खराब स्थिति में पहुँचने से मुख्यता सभी उड़ानों की हालत एक जैसी रही। ज्यादातर उड़ानों को रद्द तक किए जाने की सूचना आ रही है।