169 दिन बाद पटरी पर वापस लौटी दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो ट्रेन, जानिए क्या हैं नियम-शर्तें
जनज्वार। बीत दो दशकों में अपनी बेहतरीन सेवा व नेटवर्क विस्तार की वजह से दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो रेल सेवा सोमवार को फिर पटरी पर लौट गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लाॅकडाउन लगने के बाद से ही यह बीते महीने से अधिक समय से बंद थी। ऐसे में आज से इसकी सेवा शुरू होना दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बड़ी राहत है।
अगस्त के आखिर में गृह मंत्रालय ने जब अनलाॅक 4 का गाइडलाइन जारी किया तो उसमें सात सितंबर से मेट्रो चलाने की अनुमति दी गई थी। उसी के अनुरूप आज से कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मेट्रो ट्रेन चलाने की शुरुआत हुई है। मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग कर, डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ही उन्हें यात्रा की अनुमति दी जा रही है। लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।
Delhi Metro has resumed services from 7 am today.
— ANI (@ANI) September 7, 2020
In phase 1, metro services have resumed on Yellow Line connecting Samaypur Badli to Huda City Centre. pic.twitter.com/iJ2e94VWhq
सेवा शुरू के पहले दिन आज सिर्फ येलो लाइन पर मेट्रो ट्रेन चलेगी। फेज 1 में समयपुर बदली से हुडा सिटी सेंटर तक मेट्रो ट्रेन चलायी गई है। मेट्रो का परिचालन अभी दो शिफ्ट में हो रहा है। सुबह चार घंटे के लिए और फिर शाम चार घंटे के लिए मेट्रो ट्रेन चलेगी। इससे कामकाज लोगों को अपने कार्यस्थल पर जाने और वहां से लौटने में सुविधा होगी।
12 सितंबर तक अन्य मार्गाें पर भी मेट्रो परिचालन शुरू हो जाएगा।
कोरोना संकट के पहले जहां मेट्रो की फ्रिक्वेंसी दो मिनट 44 सेकेंड थी, वहीं अब वह पांच मिनट 44 मिनट के अंतराल पर मिलेगी। इससे यात्रा का समय बढ जाएगा। मेट्रो ने लोगों से अपील की है कि वे समय लेकर यात्रा के लिए निकलें।
फिलहाल बीमार व्यक्ति मेट्रो पर यात्रा नहीं कर सकेंगे और स्टेशन के सभी गेट नहीं खोले जाएंगे। लोग स्मार्ट कार्ड के जरिए ही यात्रा कर पाएंगे।
Haryana: Delhi Metro Rail Corporation will resume services from 7 am today on Yellow and Rapid Metro lines; visuals from Huda City Centre metro station in Gurugram. A commuter says, "I feel good that metro services are going to start again." pic.twitter.com/N85cgzjK1R
— ANI (@ANI) September 7, 2020
नोएडा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन ने भी आज सुबह सात बजे परिचालन शुरू किया है।
Noida Metro Rail Corporation (NMRC) has resumed its services on the Aqua Line for the public from 7am today; visuals from Pari Chowk metro station pic.twitter.com/qV7AeigmTK
— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2020
लखनऊ मेट्रो सर्विस भी सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुई है। उसके परिचालन में कोविड गाडइलाइन का ख्याल रखा जा रहा है।
Lucknow Metro services have resumed from 7am today, following preventive measures against #COVID19 pic.twitter.com/mGCCmB23N7
— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2020
वहीं, बेंगलुरु मेट्रो रेल सेवा भी आज से शुरू हो गई है। बेंगलुरु में मेट्रो ट्रेनें फिलहाल सुबह आठ से 11 बजे तक और शाम में साढे चार बजे से साढे सात बजे तक चलायी जाएंगी।
Bengaluru Metro resumes service with Purple Line as part of Unlock 4.0.
— ANI (@ANI) September 7, 2020
Trains will operate between 8-11 am and 4:30-7:30 pm with a frequency of five minutes pic.twitter.com/4jc4ihwnqi