Delhi Violence : जहांगीरपुरी में बुलडोजर की एंट्री पर असदुद्दीन ओवैसी भड़के, कहा - 'यह भाजपा का गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान है'
Delhi Violence : जहांगीरपुरी में बुलडोजर की एंट्री पर असदुद्दीन ओवैसी भड़के, कहा - यह भाजपा का गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान है
Delhi Violence : देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी ( jahangirpuri Violence ) में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसक घटना के बाद एमसीडी ( MCD ) ने वहां पर अतिक्रमण के खिलाफ यूपी और एमपी की तरह बुलडोजर का सहारा लने का फैसला लिया है। इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM Chief Asduddin Owaisi ) ने इस फैसले को गरीबों के खिलाफ भाजपा ( BJP ) की ओर से जंग का ऐलान करार दिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) से अपील की है कि वो इस मामले का संज्ञान लेते हुए अन्याय होने से एमसीडी ( MCD ) और भाजपा को रोके।
केरजीवाल स्पष्ट करें अपनी भूमिका
असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM Chief Asduddin Owaisi ) ने अपने ट्विट में लिखा है कि भाजपा ( BJp ) ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह अब भाजपा दिल्ली में घरों को तबाह करने जा रही है। कोई नोटिस नहीं, अदालत जाने का मौका नहीं, बस गरीब मुसलमानों को जिंदा रहने की सजा देने का यह एक तरीका है। उन्होंने लिखा है कि @ArvindKejriwal को अपनी संदिग्ध भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए
उन्होंने केजरीवाल सरकार ( Kejriwal Govewrnment ) से पूछा है कि क्या उनकी सरकार का पीडब्ल्यूडी इस "विध्वंस अभियान" का हिस्सा है? क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए वोट दिया?! उनका बार-बार ये बोलकर बच निकलना कि दिल्ली पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है, से अब काम नहीं चलेगा।
Delhi Violence : वहीं एक ट्विटर यूजर नदीम असरारी ने लिखा है कि #बुलडोजर की राजनीति अब दिल्ली में प्रवेश कर गई है। #जहांगीरपुरी दिल्ली के सबसे गरीब और कमजोर दिहाड़ी मजदूरों का घर है। इनमें अधिकांश लोग मुसलमान हैं। सरकार की की क्रूरता का कोई अंत नहीं है।
बुधवार को एमसीडी ने दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के सहयोग से सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण ( Illegal Encroachment ) को हटाने का काम शुरू कर दिया है। अवैध अतिक्रमण को हटाने के बाद एमसीडी ( MCD ) अवैध निर्माण के खिलाफ भी बुलडोजर ( Bulldozer ) चलाएगी।