CM योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार को बोले राजदीप सरदेसाई, हर पत्रकार बिकाऊ नहीं होता
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने यूपीए कार्यकाल के दौरान मीडिया कवरेज को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर निशाना साधा है।
दरअसल नववर्ष के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से काली रंग की एक टी-शर्ट वाली एक तस्वीर डाली। इस टी शर्ट पर लिखा है-दिस टीशर्ट इज व्हाईट-इंडियन मीडिया। राजदीप ने ट्वीट में लिखा- जब आपकी बेटी आपको नए साल के लिए यह टी शर्ट देती है, तो आप बस इतना ही कह सकते हैं: बेटियों के लिए भगवान का शुक्रिया!
When your daughter gets you this T shirt for New Years, all you can say is: thank god for daughters!!👍😄 have a super 2021: it's only just begun! pic.twitter.com/XrXI2h5GzX
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) January 2, 2021
उनके इसी ट्वीट पर योगी सरकार के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने लिखा, 'कैश फ़ॉर वोट से लेकर सीडब्लूजी तक सब पर यूपीए को क्लीन चिट देने वाले आज की मीडिया पर तंज कस रहे हैं। Irony ने बॉक्सिंग ग्लव्ज़ पहन लिए हैं!'
कैश फ़ॉर वोट से लेकर CWG तक सब पर UPA को क्लीन चिट देने वाले आज की मीडिया पर तंज कस रहे हैं।
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) January 2, 2021
Irony ने बॉक्सिंग ग्लव्ज़ पहन लिए हैं! https://t.co/C9gJk2zNNZ
फिर इसके तुरंत बाद राजदीप ने उनके ट्वीट के जवाब में लिखा, 'मैं वैसे रिप्लाई नहीं करता लेकिन जब कोई व्यक्ति जो रेस्पॉन्सिबल जगह पर बैठा हो, गलत और बेबुनियाद बात करता है तो जवाब देना अनिवार्य होता है। आप अर्काविव्स में जाकर देखिए कितने स्टोरीज हमने यूपीए के कार्यकाल घोटालों पर किए। अगली बार तथ्यों पर बात करे! हर पत्रकार बिकाऊ नहीं होता सरजी!'
मैं वैसे रिप्लाई नहीं करता लेकिन जब कोई व्यक्ति जो responsible जगह पर बैठा हो ग़लत और बेबुनियाद बात करता है तो जवाब देना अनिवार्य होता है. आप archives में जाकर देखिए कितने stories हमने UPA के कार्यकाल घोटालों पर किए. अगली बार तथ्यों पर बात करे! हर पत्रकार बिकाऊ नहीं होता sirji!
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) January 2, 2021
बता दें कि इससे पहले उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को 'बेशर्म पत्रकार' कहा था जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई थी। मृत्युंजय कुमार ने लिखा था, 'योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'ग़लत तरीक़े से फँसाया गया', 'आरोपी बनाया गया' असम को काटने की इच्छा रखने वाले, दिल्ली में आग लगाने वाले और देश के टुकड़े करने के मंसूबे रखने वालों का बखूबी बचाव कर रहा है यह बेशर्म पत्रकार...।'