Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

कोरोना की दहशत के बीच थूकने पर हुआ विवाद तो इंजीनियर ने कर दी ड्राइवर की हत्या

Janjwar Desk
11 Jun 2020 4:30 PM IST
कोरोना की दहशत के बीच थूकने पर हुआ विवाद तो इंजीनियर ने कर दी ड्राइवर की हत्या
x
इंजीनियर पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला, ड्राइवर के थूकने पर भड़क गया था इंजीनियर प्रवीण और उसने उसकी बुरी तरह कर दी थी पिटाई, जिसमें हो गयी उसकी मौत...

नई दिल्ली, जनज्वार। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते राष्ट्रीय राजधानी में थूकने पर प्रतिबंध है। पुलिस ने बताया है कि यहां एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की हत्या थूकने के कारण कर दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय नेटवर्क इंजीनियर प्रवीण ने थूकने के कारण हुए विवाद के बाद बुधवार 10 जून की रात को ड्राइवर अंकित की हत्या कर दी। इस हिंसक घटना में दोनों को चोटें आई थीं।

पुलिस के मुताबिक "बुधवार 10 जून को रात 8:30 बजे पीसीआर पर शहीद भगत सिंह कॉम्प्लेक्स में झगड़े को लेकर कॉल आई। पता चला कि अंकित और प्रवीण में झगड़ा हुआ था। उन्हें पीसीआर वैन ने आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया।"

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल के मुताबिक "प्रवीण को बाईं बांह और पीठ के निचले और ऊपरी हिस्से में चाटें आईं, जबकि अंकित को अपनी बाईं बगल और छाती पर चोटें आईं। इस संबंध में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में अंकित ने चोटों के कारण हुए अत्यधिक रक्तस्राव के कारण दम तोड़ दिया।"

उन्होंने कहा, "भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) को इस मामले में जोड़ा गया है। आगे की जांच जारी है।"

Next Story

विविध